हॉन्टेड डॉल 'एनाबेल' के म्यूजियम से गायब होने की खबर, आखिर कितनी हैं इसमें सच्चाई
By: Ankur Mundra Mon, 17 Aug 2020 6:57:14
आप सभी ने हॉलीवुड की हॉरर फ़िल्म 'एनाबेल' तो देखी ही होगी जिसे देखकर ही शरीर में सिहरन हो उठती हैं। यह फिल्म एक डॉल 'एनाबेल' पर बनी हैं और कहा जाता है हॉन्टेड डॉल 'एनाबेल' अमेरिका के कनेक्टिकट स्थित 'द वारेंस ऑकल्ट म्यूजियम' में क़ैद है। बीते दिनों ट्वीटर पर इस डॉल को लेकर ट्वीट वायरल हुए थे जिसके अनुसार एनाबेल 'द वारेंस ऑकल्ट म्यूजियम' से भाग गई है। इसमें कितनी सच्चाई हैं आइये जानते हैं।
बीते दिनों ही Riley Jace नाम के एक यूज़र ने 9 सेकंड की एक क्लिप शेयर की, जिसमें वो विकिपीडिया पर Did Annabelle Escape सर्च करते हुए दिखाई दिए। उनके जवाब में विकिपीडिया ने बताया कि 'एनाबेल' 14 अगस्त, 2020 की सुबह 3 बजे अमेरिका के कनेक्टिकट स्थित 'द वारेंस ऑकल्ट म्यूजियम' से भाग गई है। यह पता चलने के कुछ घंटों बाद Zach नाम की एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'ये एनाबेल है, ये शापित डॉल अपने पिंजरे से भाग निकली है। अगर आप जहां कहीं भी इसकी तस्वीर को देखते हैं तो उससे माफ़ी मांग लें। अगर आप इसे नज़रअंदाज करते हैं, तो आपके साथ कुछ बुरा हो सकता है या फिर आपके साथ कई सालों तक बुरा होने वाला है।' देखते ही दखते ऐसे कई ट्वीट होने लगे और सभी लोग 'एनाबेल' से डरने लगे।
वैसे अब कई लोग 'एनाबेल' के म्यूजियम से भाग जाने की ख़बर अफ़वाह बता रहे हैं। हाल ही में खुद लॉरेन वारेन के दामाद Tony Spera ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा, 'मैं इस वक़्त म्यूज़ियम में ही हूं। आप सभी को बताना चाहता हूं कि 'एनाबेल' म्यूजियम में ही है वो कहीं नहीं भागी है। म्यूज़ियम में हाईटेक सिक्युरिटी है। अगर ऐसा कुछ होता भी तो मुझे तुरंत ही इसके बारे में पता चल जाता, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। सब कुछ ठीक है।' इस वीडियो के आने के बाद कई लोगों ने चैन की सास ली है।
ये भी पढ़े :
# आखिर 35 साल पुराने ये जूते क्यों बिके 4.60 करोड़ रुपये में, जानें खासियत
# आपको भी हैरान कर देंगे दुनिया के ये अजीबोगरीब कोर्स, कुछ भारत के भी
# आखिर क्यों फ़िदा हो रही क़िताबों से भरी लाइब्रेरी में रहने वाले इस लड़के पर लड़कियां
# क्यों किया गया था महाभारत युद्ध के लिए कुरुक्षेत्र का चुनाव? जानें रहस्य
# 87 साल में बना था पाकिस्तान का लाल किला, दिखता हैं खंडहर के समान