ढलान पर टिका हैं ये 25 फीट ऊंचा ये अनोखा पत्थर, आंधी-तूफान तक नहीं हिला सके
By: Ankur Wed, 04 Aug 2021 4:00:00
यह दुनिया अपनेआप में अनोखी हैं और इसमें कई ऐसी विचित्र चीजें देखने को मिलती हैं जिनपर विश्वास करपाना कई बार बहुत मुश्किल हो जाता हैं। ऐसे ही एक अनोखे पत्थर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो करीब 25 फीट ऊंचा है और ढलान पर टिका हैं जिसे आजतक आंधी-तूफान तक नहीं हिला सके हैं। यह पत्थर म्यांमार में हैं। माना जाता है कि यह भारी-भरकम पत्थर भगवान बुद्ध के बालों पर टिका हुआ है और इसी वजह से यह अपने स्थान से कभी हिलता नहीं है। यह सदियों से चमत्कारिक रूप से एक दूसरे पत्थर के ढाल पर अटका हुआ है।
सोने की तरह दिखने वाले इस पत्थर को ‘गोल्डन रॉक’ या ‘क्यैकटियो पगोडा’ कहा जाता है। दरअसल, यहां आने वाले लोगों ने इस पर सोने की पत्तियां चिपकाकर इसे सोने जैसा ही बना दिया है। इसी वजह से इसका नाम ‘गोल्डन रॉक’ पड़ा। करीब 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह भारी-भरकम पत्थर किसी आश्चर्य से कम नहीं है। बिना हिले डुले ये पत्थर सालों से एक ही जगह पर टिका हुआ है। इस पत्थर को आज तक आंधी-तूफान भी अपनी जगह से नहीं हिला सका। बता दें कि म्यांमार के लोग इसे भगवान का रूप मानते हैं और इसकी पूजा करते हैं।
म्यांमार में रहने वाले लोगों के बौद्ध धर्मालंबियों के लिए ये एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। इस अद्भूत पत्थर के दर्शन के लिए यहासं हमेशा भक्तों की भीड़ लगी रहती है। इस विशाल पत्थर का एक छोर एक नुकीले पत्थर पर टिका हुआ है और बाकी का भाग बाहर की ओर लटका हुआ है। वैसे तो इसके बारे में कोई नहीं जानता कि यह पत्थर कब से यहां ऐसे ही टिका हुआ है, लेकिन माना जाता है कि ‘क्यैकटियो पगोडा’ का निर्माण 581 ईसा पूर्व में हुआ था। हालांकि कुछ लोग यह भी मानते हैं कि 11वीं सदी में एक बौद्ध भिक्षु ने भगवान बुद्ध के बालों के सहारे इस पत्थर को ऐसे ढलान पर टिका कर रख दिया था।
ये भी पढ़े :
# एक सोने के सिक्के ने बदल डाली शख्स की किस्मत, होगी करोड़ों में नीलामी
# सुरभि चंदना ने पूल में बैठ यूं किया ब्रेकफास्ट, तस्वीरों में नजर आया एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज
# नाक के बाल भी है अच्छी सेहत के लिए जरूरी, बचाते है कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया से
# E-व्हीकल खरीदना होगा फायदे का सौदा, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट फीस के झंझटों से मिली मुक्ति
# MP: बाढ़ से 7 जिलों के 1225 गांव प्रभावित, SDRF की 29 टीमें तैनात