इजरायल : नवजात बच्ची के पेट में पल रहे थे एक से ज्यादा भ्रूण, हड्डियां और हार्ट हो चुके थे विकसित

By: Priyanka Maheshwari Sat, 31 July 2021 7:37:02

इजरायल : नवजात बच्ची के पेट में पल रहे थे एक से ज्यादा भ्रूण, हड्डियां और हार्ट हो चुके थे विकसित

इजराइल के अशदोद में एक बच्ची के जन्म लेने के बाद उसके पेट में एक से अधिक भ्रूण मिले हैं। मां के गर्भ में वो इन भ्रूण को पाल रही थी। डॉक्टरों ने सर्जरी करके नवजात बच्ची के पेट से भ्रूण हटा दिए हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि 5 लाख नवजात में कोई एक ऐसा मामला सामने आता है।

बच्ची का जन्म जुलाई के शुरुआती हफ्ते में अशदोद के अस्सुता मेडिकल सेंटर में हुआ था। डॉक्टरों ने बताया कि, प्रेग्नेंसी के अंतिम हफ्तों में मां का अल्ट्रासाउंड करने के दौरान नवजात बच्ची का पेट दूसरे बच्चों के मुकाबले बड़ा दिखा था। नवजात के जन्म के बाद डॉक्टर्स ने उसका अल्ट्रासाउंट और एक्स-रे किया तो पाया कि नवजात के पेट में एक से अधिक भ्रूण पल रहे थे।

अस्सुता मेडिकल सेंटर में नियोनेटोलॉजी के डायरेक्टर ओमर ग्लोबस का कहना है, भ्रूण की पुष्टि होने के बाद हम चौंक गए थे। हमने मेडिकल सेंटर के टॉप एक्सपर्ट ने मिलकर नवजात बच्ची की सर्जरी की और उसके पेट से भ्रूण को अलग किया। मुझे लगता है, उसमें एक से अधिक भ्रूण थे। हम इसकी जांच कर रहे हैं। ओमर ग्लोबस कहते हैं कि भ्रूण पूरी तरह से विकसित नहीं थे लेकिन उसमें हड्डियां और हृदय साफ देखे जा सकते थे। सर्जरी सफल रही। मां और बच्ची को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

एक भ्रूण दूसरे भ्रूण के अंदर कैसे जाता है डॉक्टर ने बताया


ओमर कहते हैं कि ऐसी कई थ्योरी हैं, जिसमें बताया गया है कि ऐसी स्थिति कब बनती है। थ्योरी के मुताबिक, प्रेग्नेंसी की शुरुआत में दो भ्रूण (जुड़वा) बनते हैं। इनके विकसित होने के दौरान इनमें गड्ढे होते हैं। इस गड्ढों के जरिए एक भ्रूण दूसरे भ्रूण के अंदर चला जाता है, लेकिन वह पूरी तरह से विकसित नहीं होता।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com