अनोखा गांव जहां नहीं हैं परिवहन के लिए कोई सड़क, नांव की मदद से करते हैं सफर

By: Ankur Thu, 29 July 2021 3:00:28

अनोखा गांव जहां नहीं हैं परिवहन के लिए कोई सड़क, नांव की मदद से करते हैं सफर

किसी भी एक जगह से दूसरी जगह परिवहन करने के लिए सड़क का रास्ता लिया जाता हैं। विचरण करने और परिवहन के लिए सड़क की जरूरत तो पड़ती ही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की दुनिया में एक ऐसा अनोखा गांव भी हैं जहां कोई सड़क ही नहीं हैं और यहां परिवहन के लिए नांव की मदद ली जाती हैं। हम बात कर रहे हैं नीदरलैंड में गिएथूर्न नामक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल की। इसे दक्षिण का वेनिस या नीदरलैंड का वेनिस भी कहा जाता है। यह एक बहुत ही प्यारा सा गांव हैं जहां एक भी सड़क नही है। सड़कें न होने के कारण यहां के लोग गाड़ी या बाइक का इस्तेमाल नहीं करते, इसलिए यहां किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं है।

नहरों से घिरे इस गांव में आपको कही भी जाना हो तो बोट से ही जा सकते हैं। यहां इलेक्ट्रिक मोटर से नाव चलती है और इसी के जरिये लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं। कुछ लोगों ने एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए लकड़ी के छोटे-छोटे पुल भी बना लिये हैं। इस गांव की स्थापना 1230 में हुई थी यहां इतना पानी 1170 में आयी एक भयंकर बाढ़ से आया था।

सैलानियों को अपनी कार गांव के बाहरी इलाके में ही पार्क करना पड़ता है। एम्स्टर्डम शहर से लगभग आधे घंटे की ड्राइविंग के बाद इस गांव तक पहुंचा जा सकता है। गांव के अंदर पैदल घूमा जा सकता है। इस गांव में लगभग 3000 लोग रहते हैं। यहां अभी भी सड़कें नहीं है और दिन के अधिकांश समय यहां काफी शांति रहती है। गिथॉर्न के कई निवासी प्राइवेट आइलैंड्स पर रहते हैं और नहरों के जरिए परिवहन के लिए डोंगी, कायक या साइलेंट मोटर वाली छोटी नावों का प्रयोग करते हैं।

ये भी पढ़े :

# पश्चिम बंगाल: तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए ममता सरकार ने 15 अगस्त तक बढ़ाया कोरोना नाइट कर्फ्यू; इमरजेंसी सर्विसेज को छूट

# इस शख्स का हाथ सच में हैं हथौड़ा, किया ऐसा काम कि बना डाला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें VIDEO

# दुनिया की सबसे महंगी फ्रेंच फ्राई जिसकी कीमत करीब 15 हजार रूपये, इस्तेमाल किया जाता हैं गोल्ड डस्ट

# शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, Shilpa-Raj के रिश्तों पर भी उठाए सवाल

# पंजाब पुलिस में निकली 1191 पदों पर नौकरियां, यहां जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com