ससुर ने होने वाले दामाद से मांगा मर्दानगी का सबूत, युवक को उठाना पड़ा यह कदम!

By: Ankur Fri, 29 Oct 2021 2:48:11

ससुर ने होने वाले दामाद से मांगा मर्दानगी का सबूत, युवक को उठाना पड़ा यह कदम!

शादी का रिश्ता आपसी प्यार और भरोसे से जुड़ा होता हैं। हांलाकि कई लोग शादी से पहले कुंडली देखकर गुणों का मिलान करते हैं। लेकिन कोलकाता से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक युवक से उसके होने वाले ससुर ने मर्दानगी का सबूत मांग लिया। इसके लिए युवक को अस्पताल में टेस्ट करवाकर रिपोर्ट दिखानी पड़ी। रिपोर्ट ये जानने के लिए माँगी गई है कि उनका होने वाला दामाद बच्चे पैदा करने में समर्थ है या नहीं। इसकी मामले की जानकारी कोलकाता के पार्क स्ट्रीट के जाने-माने गायनेकोलाजिस्ट डॉ. इंद्रनील साहा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की। हांलाकि उन्होंने युवक की पहचान गुप्त रखी हैं।

उनके मुताबिक, बीते दिनों एक शख्स उनके पास अपने शुक्राणुओं की संख्या का टेस्ट कराने का आग्रह लेकर आया था। उसने कहा कि उसके भावी ससुर ने यह माँग की है। ये सुनकर डॉ. साहा दंग रह गए। हालांकि, डॉ. साहा ने युवक को जांच रिपोर्ट दे दी और उसका नाम गुप्त रखा। डॉक्टर ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि हो सकता है कि इसके बाद भावी ससुर जानना चाहेंगे कि उनका होने वाले दामाद शारीरिक संबंध बनाने में सक्षम है या नहीं।

डॉक्टर साहा ने आगे लिखा है कि इसके बाद वर पक्ष कहीं होने वाली बहू की फैलोपियन ट्यूब की जांच रिपोर्ट की माँग न कर बैठे, जिससे यह जानकारी मिल सके कि वधु माँ बन सकती है या नहीं। हालांकि, डॉक्टर ने आखिर में लिखा है कि एक सफल वैवाहिक जीवन की असली कुंजी प्यार व भरोसा है, जिसे जानने के लिए मेडिकल साइंस में कोई परीक्षण नहीं है।

ये भी पढ़े :

# VIDEO : शेरनी को खदेड़ते नजर आया एक कुत्ता, जिसने भी देखा रह गया दंग

# ममता बनर्जी की मौजूदगी में टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस ने थामा TMC का दामन

# दुनिया के सबसे पहले कैमरे में फोटो खिंचवाने के लिए बैठना पड़ता था 8 घंटे, जानें ऐसी ही हैरान करने वाली जानकारी

# पिथौरागढ़ : शार्ट सर्किट से मिठाई की दुकान में लगी आग, 7 लाख रुपए का सामान जलकर हुआ राख

# बिहार: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 1 नवंबर से इन 3 रूटों पर चलेगी नई ट्रेन

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com