मंगल ग्रह पर भी कारगर साबित होगा रेगिस्तान में हवा से पानी बनाने वाला ये रोबोट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर करेगा काम

By: Priyanka Maheshwari Thu, 09 Sept 2021 4:19:26

मंगल ग्रह पर भी कारगर साबित होगा रेगिस्तान में हवा से पानी बनाने वाला ये रोबोट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर करेगा काम

Egypt के 28 वर्षीय इंजीनियर महमूद एल कोमी ने ऐसा रोबोट तैयार किया है जो रेगिस्तान में हवा से पानी बनाता है। इंजीनियर एल कोमी के मुताबिक, यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से काम करता है और रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। इसे ऐसी तकनीक से तैयार किया गया है जिसमें खर्च कम आता है और ज्यादा पानी तैयार किया जा सकता है। रोबोट का नाम इलू रखा गया है। इलू हवा में मौजूद नमी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से पानी में बदलता है। इंजीनियर कोमी का दावा है कि यह रोबोट मंगल ग्रह पर भी नमी को एब्जॉर्ब करके पानी बना सकता है।

egypt,robot,robot turns  air into water ,रेगिस्तान में हवा से पानी बनाने वाला रोबोट

कोमी कहते हैं कि मैं इतने रोबोट तैयार कर सकता हूं जो बिना किसी समस्या के रोजाना 5000 लीटर पानी उपलब्ध करा सकते हैं। इस पानी को तैयार करने में होने वाला खर्च दूसरी तकनीक के मुकाबले काफी कम है। कोमी के मुताबिक, इलू रोबोट को तैयार करने में 9 माह का समय लगा और 18,000 रुपए का खर्चा आया। इलू से एक लीटर पानी तैयार करने में 7 पैसे लगता है। वहीं, दूसरी तकनीक से 75 पैसे का खर्च आता है।

कोमी कहते हैं कि वर्तमान में हवा से पानी बनाने के लिए मैकेनिकल हीट एक्सचेंजर्स का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह तकनीक काफी महंगी होने के साथ इसमें ऊर्जा की अधिक जरूरत होती है। इलू इसका नया, सस्ता और असरदार विकल्प बन सकता है। कोमी कहते हैं कि इलू का इस्तेमाल बड़े स्तर पर उन क्षेत्रों में भी किया जा सकेगा जो सूखे की चपेट में है और पानी बिल्कुल भी उपलब्ध नहीं है।

ये भी पढ़े :

# बीते दस सालों में अबतक 25 बार भाग चुकी एक विवाहित महिला, है तीन बच्चों की मां

# चमत्कार को नमस्कार : शिव मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली और फर्श पर बन गया त्रिशूल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com