इस कुत्ते को देख आप भी खा जाएंगे धोखा, लगता हैं जिराफ के समान
By: Ankur Wed, 24 Nov 2021 5:09:55
हर जानवर की अपनी विशेषता होती हैं और उसी से उसकी अलग पहचान बनती हैं। लेकिन कई बार ऐसे मौके आते हैं जब एक जानवर के गुण दूसरे जानवर में दिखाई देते हैं और लोग इसे देख धोखा खा जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला अज़वाख नस्ल के कुत्ते ब्रॉडी के साथ जिसे 2016 में लुइसा क्रुक ने एक कार हादसे में घायल होने के बाद रेस्क्यू किया था। ब्रॉडी की गर्दन काफी लंबी है, मगर कई तरह से देखने पर यह हास्यास्पद रूप से लंबी लगती है क्योंकि उसका कटा हुआ कंधा उसकी गर्दन से जुड़ा हुआ महसूस होता है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि वह केवल एक लंबी गर्दन है, जिसमें हाथ, पैर जुड़े हुए हैं।
लुइसा ने अनुमान लगाया था कि ब्रॉडी छह से सात वर्ष का है। दुर्भाग्य से हादसे के बाद ब्रॉडी का एक पैर और एक हाथ काटना पड़ा था। बता दें कि अज़वाख नस्ल के कुत्तों की गर्दन अमूमन लंबी होती है। मगर हादसे के बाद ब्रॉडी का लुक पूरी तरह बदल गया। मिलिड ईस्ट के मार्केटिंग कंसल्टेंट लुइसा ने बताया कि मैंने जीवन में जितने भी कुत्ते देखे, ब्रॉडी उनमें से सबसे ज्यादा खूबसूरत है। मैं साइथाउंड का फैन हूं और अज़वाख मेरी पसंदीदा नस्लों में शामिल है। उन्होंने कहा कि जब मैंने ब्रॉडी को पहली दफा देखा, तो वह चलने में असमर्थ और काफी दर्द में था, जिसे देखकर मैं बहुत घबरा गया। लुइसा ने कहा कि मैंने पहले कभी अज़वाख को खून से लथपथ इस स्थिति में नहीं देखा था, क्योंकि वह एक आम नस्ल नहीं है।
लुइसा ने बताया कि सभी अज़वाख नस्ल के कुत्तों में सामान्य तौर पर ऐसे धब्बे नहीं होते हैं, जो ब्रॉडी की खूबियों में से एक हैं। ब्रॉडी के साथ मेरा एक बेहद खास रिश्ता है। वह नरक जैसे दर्द का सामना करने के बाद अपने नए जीवन के लिए हमेशा आभारी लगता है। बता दें कि लुइसा कुल छह कुत्तों की देखरेख करते हैं और वे अब तक 60 कुत्तों को रेस्क्यू कर चुके हैं।
ये भी पढ़े :
# मोदी सरकार का बड़ा फैसला, गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च 22 तक बढ़ाया
# ‘अतरंगी रे’ का ट्रेलर, वरुण-कृति की ‘भेड़िया’ का मोशन पोस्टर और ‘आर्या 2’ वेबसीरीज का पोस्टर रिलीज
# बिहार में निकली 10वीं पास के लिए नौकरियां, सैलेरी मिलेगी 81100 रूपये प्रतिमाह
# JIPMER में निकली 67000 रूपये प्रतिमाह सैलेरी वाली नौकरी, जानी आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी