Dhinchak Pooja फैंस के लिए लेकर आईं नया गाना 'Dilo ka shooter 2.0', वीडियो देख लोग बोले- ये वाला बहन ने दिल से नहीं गाया

By: Priyanka Maheshwari Wed, 20 Oct 2021 2:12:04

 Dhinchak Pooja फैंस के लिए लेकर आईं नया गाना 'Dilo ka shooter 2.0', वीडियो देख लोग बोले- ये वाला बहन ने दिल से नहीं गाया

अपने अजीबोगरीब गाने और उनके अतरंगी लिरिक्स को लेकर इंटरनेट पर पॉपुलर हुई ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वे अपने डाय हार्ड फैंस के लिए ‘दिलों का शूटर…’ सॉन्ग का नया वर्जन (Dilo ka shooter 2.0) लेकर आई हैं। Dilo ka shooter 2.0 में ढिंचैक पूजा का बदला-बदला अंदाज देखने को मिला है। इस बार उनकी गायकी में थोड़ा ठहराव है। वहीं, म्यूजिक पर भी लगता है काफी काम किया गया है।

ढिंचैक पूजा ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर 15 अक्टूबर को ‘दिलों का शूटर 2.0’ गाना रिलीज किया था। जिसे अब तक 1.21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि, उन्होंने इस पर अपना कमेंट सेक्शन बंद कर रखा है।

हालाकि, इस बार भी लोग ढिंचैक पूजा के गाने का जमकर मजाक उड़ा रहे है। वीडियो सॉन्ग देखने के बाद कोई कह रहा कहा बस कर बहन, तो किसी ने चुटकी लेते हुए कहा, ये वाला बहन ने दिल से नहीं गाया।

एक यूजर ने मजाकिया लहजे में कमेंट करते हुए लिखा है, बहन तुम ना होती, तो इस देश मे लोकतंत्र की हत्या हो चुकी होती। इस पर दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया है, ये वाला बहन ने दिल से नहीं गया है। पहला पार्ट उन्होंने पूरी फीलिंग्स के साथ गाया था।

ये भी पढ़े :

# सिर्फ चरस रखने के लिए ही यहां शख्स को दे दी गई मौत की सजा

# लड़की को पान खिला रहा था दुकानदार तभी पास खड़े शख्स ने ऐसा दिया रिएक्शन, वीडियो देख लोग बोले - बंदे ने तो लूट ली महफिल

# सबके सामने शर्मसार कर सकती हैं ऑनलाइन शॉपिंग! मंगाए मौजे और भेज दी ब्रा

# खुद को चुड़ैल बताती हैं ये महिला, हैलोवीन को मनाती हैं क्रिसमस की तरह

# पेट दर्द होने पर किया गया शख्स का एक्स-रे, दिखी ऐसी चीज की डॉक्टर्स के भी उड़े होश

# विशालकाय अजगर गले में लपेट मस्ती करती नजर आई महिला, लोग बोले- क्या ये पागल हो गई

# सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा रंग-बिरंगे गिरगिट का यह वीडियो, आप भी देखें यहां

# इस घर से जुड़ा है एक खौफनाक सच जिसके बारे में सोचकर ही कांप उठती हैं रूह, जानें पूरा मामला

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com