ऑस्ट्रेलिया में मिली जहरीली मकड़ी जिसका डंक 15 मिनट में ले सकता है इंसान की जान
By: Ankur Fri, 19 Nov 2021 3:16:16
दुनिया में कई जहरीले जीव पाए जाते हैं जो अपने जहर से कीसी की भी जान ले सकते हैं। हांलाकि ऐसी मकड़ियां देखने को नहीं मिलती हैं जो जानलेवा हो। लेकिन हाल ही ऑस्ट्रेलिया में खतरनाक विशालकाय फनल वेब मकड़ी मिली हैं जिसके जहर से 15 मिनट में ही इंसान की मौत हो सकती हैं। फिलहाल इस मकड़ी का इस्तेमाल जहर इकट्ठा करने के लिए किया जा रहा है ताकि इससे दवा बनाई जा सके और बहुत सारे लोगों की जान बचाई जा सके।
इस मकड़ी को एक व्यक्ति न्यू साउथ वेल्स के ऑस्ट्रेलियन रेप्टाइल पार्क को दान देने के लिए लेकर आया था। विशेषज्ञों ने जब इसे देखा तो हैरान रह गए। ये मकड़ी 3 इंच बड़ी है और इसके नुकीले पैर 0।8 इंच लंबे हैं जो किसी इंसान का नाखून भी छेद सकते हैं। इस मकड़ी को मेगा स्पाइडर का नाम दिया गया है और बताया जा रहा है कि अगर ये मकड़ी किसी इंसान के शरीर में अपना जहर छोड़ दे तो 15 मिनट के अंदर उसकी मौत निश्चित है।
ये भी पढ़े :
# इस वीडियो को देखकर आपको भी हो जाएगा शेर की ताकत का अंदाजा
# पुरुष एक दिन में छह बार झूठ बोलते हैं जबकि महिलाएं केवल तीन बार, जानिए ऐसी ही रोचक तथ्य
# कृषि कानून वापसी : सोनू-तापसी सहित इन सितारों ने जताई खुशी, कंगना ने कसा तंज, जावेद अख्तर...
# नेहा ने प्रेग्नेंसी पर किया खुलासा, सोमी अली को मारते थे सलमान! श्रद्धा ने शेयर की रिसेप्शन की फोटो