फेल हुई कुत्तों की क्रॉसब्रीडिंग, पैदा हुआ अंधा मासूम पिल्ला; मालिक ने घर से निकाला

By: Priyanka Maheshwari Wed, 07 July 2021 11:53:38

फेल हुई कुत्तों की क्रॉसब्रीडिंग, पैदा हुआ अंधा मासूम पिल्ला; मालिक ने घर से निकाला

अक्सर देखा गया है कि इंसानों की गलती की सजा जानवरों को भुगतनी पड़ती है। कुछ लोग अपने फायदें के लिए किसी भी हद तक चले जाते है। इन दिनों कुत्तों की क्रॉस ब्रीडिंग का चलन जोरो पर चल रहा है। इसी कड़ी में अमेरिका के रहने वाले एक शक्स ने दो कुत्तों की क्रॉस ब्रीडिंग से एक ऐसा टीकप पपी पैदा करवा दिया जिसको देखने के बाद खुद के होश उड़ गए।

सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर फ्लफी डॉग रेस्क्यू नाम का एक पेज है। इस पर एक प्यारे से कुत्ते की फोटो शेयर कर क्रॉस ब्रीडिंग फेल और उसके नुकसान के बारे में बताया गया है। दरअसल, अमेरिका के टेनेसी के नैशविल में पैदा हुए टीकप पपी को उसके मालिक ने जबरदस्ती दो अलग-अलग प्रजाति के कुत्तों से ब्रीड करवाया था। शख्स दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता (Worlds Smallest Dog) पैदा करवाना चाहता था।

क्रॉस ब्रीडिंग का प्रयोग हमेशा सफल हो जाए ऐसा बिलकुल नहीं है। ऐसा ही कुछ इस कुत्ते के साथ भी हुआ। जन्म के वक्त टीकप पपी काफी कमजोर था और फिर पता चला कि वह अंधा भी था। उसकी यह हालत देखकर मालिक ने उसे पालने से इंकार कर दिया और उसके घर से बाहर फेंक दिया। टीकप पपी की किस्मत अच्छी थी और फ्लफी डॉग रेस्क्यू (Fluffy Dog Rescue) नाम की एक टीम की नजर उस पर पड़ गई। वे उसे बचाकर अपने साथ ले आए। तब से ही यही टीम उसका पूरा ध्यान रख रही है। उसके बाद से टीकप का वजन भी कुछ बेहतर हुआ है। टीकप Schnauzer और Wheaten Terrier जैसी कुत्तों की ब्रीड (Dog Breeds) के मिलन से पैदा हुआ था।

ये भी पढ़े :

# दिलीप कुमार से 22 साल छोटी हैं सायरा बानो, हमेशा रहीं साये की तरह साथ, दिलचस्प है लव स्टोरी, पढ़ें…

# नागौर : स्कूल से लाैट रही नाबालिग काे बेहोश कर जबरन किया सामूहिक दुष्कर्म, ताला लगा भागे आरोपी

# वर्ष 1944 से शुरू हुई थी दिलीप कुमार की अभिनय यात्रा, जानें-कब आई कौनसी फिल्म और टॉप-5 मूवी

# शूटिंग के दौरान खाली समय में क्रिकेट खेलते थे दिलीप कुमार, देखे 'ट्रैजेडी किंग' की कुछ अनदेखी तस्वीरें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com