REET 2021 : बोर्ड ने जारी की सभी विषयों की आंसर-की, मिलेगा लेवल वन में दो व लेवल टू में एक प्रश्न पर बोनस अंक

By: Ankur Mon, 25 Oct 2021 1:29:00

REET 2021 : बोर्ड ने जारी की सभी विषयों की आंसर-की, मिलेगा लेवल वन में दो व लेवल टू में एक प्रश्न पर बोनस अंक

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 26 सितंबर को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन कराया गया था। इन परीक्षाओं को लेकर विभाग ने सभी विषयों की आंसर-की जारी कर दी हैं जिससे यह पता चलता हैं कि लेवल वन के दो व लेवल टू के एक प्रश्न पर बोनस अंक मिलेगा। इसके साथ ही एक-एक प्रश्न के बोर्ड ने दो उत्तरों को सही माना है। बोर्ड ने नकल की रोकथाम के लिए जेके एलएम सीरिज में प्रश्न पत्र बुकलेट जारी की थी। एक ही प्रश्न हर सीरिज में अलग-अलग क्रमांक पर था। बोर्ड ने इसी को ध्यान में रखते हुए आंसर भी जारी की है। प्रत्येक विषय में 150 प्रश्न दिए गए थे। उन सभी के उत्तर जारी किए गए हैं।

बोर्ड द्वारा जारी लेवल वन की आंसर की में अधिकांश विषयों में लगभग सभी प्रश्नों के उत्तरों काे सही करार दिया गया है। लेकिन दो विषयों के पेपर के प्रश्न के सामने बोनस लिखा गया है। लेवल वन की लेंग्वेज टू के अंग्रेजी के जेके एलएम के प्रश्न संख्या 71, 61, 86, 81 के सामने आंसर नहीं देकर बोनस लिखा गया है। इसके साथ ही लेंग्वेज टू में ही सिंधी के प्रश्न संख्या 84, 74, 64 व 79 के सामने भी बोनस लिखा गया है। लेवल वन में ही लेंग्वेज टू के गुजराती के प्रश्न 82, 74,62,75 के भी सीडी दो उत्तर सही माने गए हैं।

बोर्ड ने लेवल टू में लेंग्वेज वन के पंजाबी विषय के प्रश्न 39,59,49, 44 के आगे भी बोनस लिखा है। लेंग्वेज टू में शामिल अंग्रेजी के एक प्रश्न 85, 71, 62, 69 के बी सी दो उत्तर सही माने हैं।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : दीपावली पर दिखेगी रोशनी की रौनक, छोटी चौपड़ पर बनाया जा रहा टाइटेनिक जैसा 35 फीट ऊंचा जहाज

# 50 पैसे में टीशर्ट खरीदने वालों की लगी भीड़, पुलिस को बंद करवानी पड़ी दुकान

# कोरोना के नाम पर राजस्थान रोडवेज ने नहीं दिया वॉल्वो-एसी बस में मिनरल वाटर सुविधा, बचाए 38 लाख रूपये

# श्रीनगर: खीर भवानी मंदिर में आज अमित शाह ने की पूजा, कई परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे

# T20 WC : हार्दिक का कराया गया स्कैन, जानें-मैच के बाद भारत-पाक के पूर्व क्रिकेटर्स की रिएक्शंस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com