20 साल के युवक को लगी मोबाइल की ऐसी लत कि भूल बैठा अपने घर वालों को

By: Ankur Mon, 29 Nov 2021 5:14:00

20 साल के युवक को लगी मोबाइल की ऐसी लत कि भूल बैठा अपने घर वालों को

राजस्थान के चूरू जिले के साहवा कस्बे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जिसमें 20 साल के युवक को मोबाइल की ऐसी लत लगी कि वह अपने घरवालों तक को भूल चुका हैं और उन्हें पहचान नहीं पा रहा हैं। युवक मानसिक बीमारी से जूझ रहा है। पिछले एक माह से अपना काम धंधा छोड़कर मोबाइल में लगा युवक 5 दिन से सो भी नहीं पाया है। वहीं बीते कुछ दिनों से तो वह पूरी-पूरी रात मोबाइल पर चैट और गेम खेलता रहता। इस वजह से उसने खाना पीना भी छोड़ दिया था।

जब तबीयत अधिक बिगड़ गई तो परिजन उसे चूरू के राजकीय भरतिया हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे। जहां मनोचिकित्सक के द्वारा युवक का उपचार करना शुरू कर दिया। युवक के परिवार में चाचा अरबाज ने कहा है कि 20 वर्षीय अकरम गांव में ही बिजली की मोटर वाइडिंग का कार्य करता था। बीते एक माह से अकरम अपना अधिकांश वक़्त मोबाइल पर बिताने लगा था। मोबाइल के चलते उसने काम करना भी छोड़ दिया था। परिजनों द्वारा बार-बार कहने पर भी वह मोबाइल को छोड़ना पसंद नही करता था।

जानकारी मिली है कि अकरम की मां ने कहा है कि अब तो अकरम खाना भी नहीं खा रहा, रात को जब खाना देने कमरे में जाती हूं तो खाने को बेड पर भी फैला देता है। इस संबंध में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र कुमार ने बताया कि युवक की सिटी स्केन करवाई गई है, जिसका उपचार शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़े :

# कंगना ने रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा गाना, सुष्मिता ने शेयर किया ‘आर्या 2’ की शूटिंग का अनुभव

# पुनर्जन्म के चक्कर में महिला ने रचा ली गाय से ही शादी, मामला जान चकरा जाएगा दिमाग

# Airtel Vs Vi Vs Jio: जानें किसका प्लान कितना हुआ महंगा, रिचार्ज कराने से पहले यहां चेक करें रेट

# Telangana: महात्मा ज्योतिबा फुले स्कूल मचा हड़कंप, 43 छात्राएं निकली कोरोना संक्रमित

# 18 वर्ष की उम्र से हर दिन आधा किलो बालू खाती हैं यह 80 साल की दादी

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com