कलियुग में हुआ स्वयंवर, दूल्हे ने पहले शिव धनुष तोड़ा फिर दुल्हन ने पहनाई वरमाला
By: Priyanka Maheshwari Mon, 28 June 2021 2:00:07
भगवान रामजी के स्वयंवर की बात तो खूब पढ़ी-सुनी होगी लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि कलियुग में भी एक दूल्हे के लिए स्वयंवर का आयोजन किया गया। यह अनोखी शादी हुई थी बिहार के सारण में। यहां, स्वयंवर में दूल्हे ने पहले शिव धनुष (Shiva Dhanush) तोड़ा, फिर दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनाई। दूल्हे के वरमाला पड़ते ही शादी पांडाल में तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई। बिहार (Bihar) के सारण जिले में हुई इस अनोखी शादी को देखकर लोगों को सतयुग की रामायण की याद आ गई। यह शादी सुर्खियों में छाई हुई है।
यह शादी समारोह सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत सबलपुर पूर्वी में संपन्न हुआ था। दूल्हे ने जैसे ही शिव धनुष तोड़ा, वैसे ही कन्या ने वरमाला पहना दी। दूल्हे के गले में वरमाला पड़ते ही फूलों की बारिश होने लगी। स्वयंवर का यह अनोखा विवाह देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी। इस दौरान किसी ने भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया।
ये भी पढ़े :
# श्रीलंका दौरा : भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा, नई चुनौती लेकिन कौशल दिखाने का मौका
# भारतीय महिला टीम को पहले वनडे में मिली हार, कप्तान मिताली राज ने बताया यह कारण
# यूपी-बिहार के रेल यात्रियों को मिलेगी राहत, 28 जून से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
# बिहार-UP-MP और महाराष्ट्र के यात्रियों को होगा फायदा, रेलवे ने शुरू की यह स्पेशल ट्रेन
# सुस्त रहा संडे, सिर्फ 17 लाख लगे टीके; 21 जून को 90 लाख लोगों का हुआ था वैक्सीनेशन