बॉस ने निकाला तुगलकी फरमान, ऑफिस में नहीं कर सकेंगे अब मोबाइल चार्ज!
By: Ankur Sat, 27 Nov 2021 12:56:33
हर नौकरी पेशा इंसान के लिए उसके बॉस का ऑर्डर एक फरमान होता हैं जिसकी पूर्ती होंनी ही चाहिए। काम के दौरान बॉस अपने मन मुताबिक़ नियम बनाते ही काम करवाते हैं जो कि कई बार परेशानी का कारण बनने लगते हैं। कुछ फैसले तो ऐसे होते हैं जो समझ से पार होते हैं। ऐसा ही एक फरमान जो कि पुराना हैं लेकिन सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। यह फरमान ऑफिस में मोबाइल चार्ज करने से जुड़ा हुआ हैं।
जी दरअसल इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्टर छाया हुआ है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है। जी दरअसल, एक बॉस ने ऑफिस में ऐसी नोटिस चिपका दी है, जिसे पढ़कर सभी कर्मचारी हैरान हैं। इस नोटिस में बॉस ने अपने कर्मचारियों पर ऑफिस में फोन चार्ज करने से रोक लगा दी है। जी दरअसल इस पोस्टर में लिखा है- “ऑफिस में कोई भी शख्स मोबाइल फोन या फिर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चार्ज ना करे। ये बिजली चोरी माना जाएगा। जो भी ऐसा करेगा उसकी सैलेरी में कटौती की जाएगी। फोन को ऑफिस में स्विच ऑफ रखा जाए।”
ये भी पढ़े :
# भूतिया गांव जो 30 साल से डूबा था नदी के अंदर, पानी के बाहर आया तो देखने पहुंचे लोग
# साहा की जगह भरत ने की विकेटकीपिंग, अंपायर्स पर बरसे आकाश चोपड़ा, क्रुणाल पांड्या ने छोड़ी कप्तानी
# विलियमसन-राशिद को लेकर पशोपेश में सनराइजर्स, अख्तर को राहत, कार्तिक ने कमिंस के लिए कही यह बात