पेट्रोल पंप पर दिखी चलती फिरती डाइनिंग टेबल, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 July 2022 4:32:45

पेट्रोल पंप पर दिखी  चलती फिरती डाइनिंग टेबल, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

'महिंद्रा एंड महिंद्रा' के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर ट्विटर पर दिलचस्प वीडियो शेयर करते है। हाल ही में शेयर किया गया उनका वीडियो काफी चर्चा में है। इस बार महिंद्रा ने एक ऐसी अनोखी गाड़ी का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप कहेंगे- 'ये गाड़ी है या फिर डाइनिंग टेबल।' दरअसल, जुगाड़ से एक वाहन के साथ डाइनिंग टेबल और चार कुर्सियों को जोड़ गया है।

24 सेकंड के वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक डाइनिंग टेबल पेट्रोल पंप पर चलकर आती है। उस पर चार लोग सवार हैं। टेबल पर प्लेट्स, वाइन ग्लास जैसी चीजें रखी हैं। साथ ही, टेबल पर एक हैंडल भी लगा है जिसकी मदद से शख्स इस विचित्र वाहन को कंट्रोल कर रहा है। जब चलती-फिरती टेबल पेट्रोल पंप रुकती है तो पंप कर्मचारी उसमें पेट्रोल डालता है, जिसके बाद वे वहां से आगे चले जाते हैं।

यह वीडियो बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने 3 जुलाई को शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'मेरे हिसाब से यही E-Mobility है, जिसमें E का मतलब Eat से है।'

खबर लिखे जाने तक वीडियो को 30 हजार से ज्यादा लाइक्स और 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com