सिर्फ 4 घंटे के काम से यह वेट्रेस कर रही इतनी कमाई जो आपकी सोच से भी परे!
By: Ankur Fri, 28 Jan 2022 8:48:49
इस दुनिया में हर इंसान अपनी जीविका के लिए पैसे कमाने के लिए मेहनत करता हैं और कम काम में ज्यादा पैसे मिलने की चाहत रखता हैं। इस बीच हम आपको एक ऐसी वेट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ 4 घंटे के काम से इतनी मोटी कमाई करती हैं कि आप भी सोचते रह जाएंगे। इस वेट्रेस की चार घंटे की कमाई देख शायद आपको अपनी जॉब से नफरत हो जाएगी। हम बात कर रहे हैं अमेरिका के फ़ूड चेन हूटर्स में काम करने वाली अली नाम की इस वेट्रेस ने टिकटोक पर वीडियो के जरिए दिखाया कि वो चार घंटे में कितनी कमाई कर लेती है। इस वेट्रेस ने रेस्त्रां की पोशाक में ये वीडियो बनाया है। अली के साथ उसकी एक और साथी कर्मचारी भी मौजूद थी। दोनों ने मात्र चार घंटे की कमाई दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया।
कैमरे के सामने अपनी कमाई को गिनकर उन्होंने बताया कि सिर्फ चार घंटे में उन्होंने करीब 22 हजार रुपए कमा लिए हैं। ये पैसे उनकी सैलरी नहीं, बल्कि लोगों से मिलने वाली टिप के हैं। हर टेबल पर सर्व करने के बाद उन्हें कस्टमर से टिप मिलती है। ये पैसे उसी टिप का हिस्सा है। अली ने बताया कि हर टेबल का कस्टमर उसे अलग-अलग टिप देकर गया। हालांकि, आखिर में उन्हें टिप मैनेजर को बतानी पड़ती है। लेकिन कई बार कस्टमर्स ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर देते हैं। ये वो डिक्लेअर नहीं करती हैं।
हालांकि, कई लोग अली के इस वीडियो से इम्प्रेस नजर नहीं आए। कई लोगों ने कमेंट किया कि इतनी टिप के बाद भी ये वेट्रेस खुश क्यों नहीं है? वहीं एक महिला ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि कई बार तो उसे एक डॉलर टिप भी नहीं मिलती थी। ये खुशनसीब है कि इसे इतने अच्छे कस्टमर्स मिलते हैं। कई लोगों ने इसकी टिप जानने के बाद खुद भी वेटर बनने की बात कही। कई लोगों ने लड़की से जलन की बात कही। वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है।
ये भी पढ़े :
# घर की मालकिन होने के बावजूद बॉयफ्रेंड से मकान का किराया वसूलती रही गर्लफ्रेंड
# कहीं आपके बच्चे तो नहीं कर रहे स्ट्रेस का सामना, इन लक्षणों से लगाए पता और करें उनकी मदद
# घट रहा संक्रमण, दिल्ली में एक दिन में मिले 4044 नए मरीज, 25 लोगों की मौत
# करने जा रहे हैं शादी, होने वाले पार्टनर से जरूर पूंछे ये 6 सवाल
# सास के साथ बनाना चाहते हैं मां जैसा रिश्ता, ना करें ये 6 गलतियां