भारतवंशी परिवार के आंगन में लगा यह पेड़ बना ब्रिटेन में चर्चा का विषय
By: Ankur Sat, 26 June 2021 5:11:21
पड़ोसियों के रिश्तों में कई बार तकरार भी हो जाती हैं। ऐसी ही एक तकरार ब्रिटेन में भारतवंशी परिवार की अपने पडोसी से हुई जो की एक पेड़ को लेकर थी। लेकिन अब यह तकरार ब्रिटेन में चर्चा का विषय बन चुकी हैं जिसे जान सभी हैरान हैं। ब्रिटेन में शेफील्ड के वाटर थोर्प में भारतवंशी परिवार के आंगन में लगा पेड़ पड़ोसी द्वारा आधा कटने के बाद स्थानीय लोगों के लिए चर्चा व आकर्षण का केंद्र बन गया है।
पड़ोसी का आरोप था, फर के इस पेड़ पर बैठने वाली चिड़िया की बीट से आंगन गंदा हो रहा था और उनके शोर से मुश्किल होती थी। पेड़ का आधा-आधा हिस्सा दोनों के आंगन में पड़ रहा था। भारत मिस्त्री के मुताबिक, पेड़ के विवाद का हम दोनों ने समाधान करने की कोशिश की पर कोई हल नहीं निकला। फिर अचानक 28 साल पुराने पड़ोसी ने पेड़ का अपनी तरफ पड़ने वाले आधे हिस्से को कटवा दिया। इससे मिस्त्री परिवार काफी दुखी है। मिस्त्री ने कहा, वैसे पड़ोसी को अपनी संपत्ति में कुछ भी करने का अधिकार है, पर इतने वर्षों से साथ रहने के बाद उनकी इस हरकत से बड़ी ठेस पहुंची है।
ये भी पढ़े :
# कोलंबिया राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर पर आतंकियों ने किया हमला, तकनीक ने बचाई जान
# बिहार : लगातार सामने आ रही वैक्सीनेशन से जुड़ी लापरवाही, टीका लगवाए बिना ही सर्टिफिकेट जारी
# नाबार्ड ने निकाली नौकरियां, मिलेगी 50000 रूपये प्रतिमाह तक सैलेरी