मरकर फिर जिंदा हो गया 96 साल का बुजुर्ग, घटना बनी चर्चा का विषय
By: Ankur Wed, 14 July 2021 7:02:04
मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां 96 साल का बुजुर्ग मरकर फिर जिंदा हो गया और बोला मैं अभी जिंदा हूं। यह घटना किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं हैं जिसमें परिजनों में बुजुर्ग को मृत समझकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी, लेकिन इससे पहले बुजुर्ग उठा और कहा कि अभी मैं जिंदा हूं। बुजुर्ग के परिजनों का कहना है कि मनसुख कुशवाहा की आयु 96 वर्ष की हो जाने व पूर्व में कुछ समय तक स्वास्थ्य अधिक खराब रहने से वह कमजोरी महसूस कर रहे हैं। फिलहाल, मनसुख के साथ घटित इस घटना की चर्चा लवकुश नगर क्षेत्र मे बनी हुई है।
लवकुश नगर के सिंचाई कॉलोनी के चंदला रोड में रह रहे 96 साल के बुजुर्ग मनसुख कुशवाहा के साथ हुआ है। मनसुख मृत समझकर अंतिम संस्कार के समय हिंदू वैदिक रिवाज के अनुसार परिजनों ने गऊ पूजन कराकर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रिश्तेदार को सूचना दे डाली। सगे-सम्बन्धी सूचना पर घर भी पहुंच गए लेकिन इसी बीच यह बुजुर्ग बोला-मैं अभी भी जिंदा हूं।
मनसुख की मौत पर जहां परिजन मातम मना रहे थे तभी रोना-धोना छोड़ घर पहुंचे। सभी रिश्तेदार बुजुर्ग का हाल-चाल जानकर अपने घरों को लौट गए। यह मामला मंगलवार का है। मनसुख कुशवाहा का स्वास्थ्य बीते दो वर्षों से खराब चल रहा है। बुजुर्ग का पैर टूट जाने से वह चल नहीं पा रहे थे। छोटा बेटा राम कृपाल कुशवाहा व उसका परिवार बुढ़ापे में सहारा है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने से जबलपुर में पैर का चल रहा इलाज फिलहाल बंद है। परिजन बोले कभी खाना तो कभी पानी के सहारे है।
ये भी पढ़े :
# जोधपुर : शादी करने के नाम पर 4 साल तक हुआ युवती से यौन शोषण, गर्भवती हुई तो गिरवाया बच्चा
# डूंगरपुर : दुकान पर सामान खरीदने गई पत्नी और पीछे से साड़ी से फंदा बना झूला पति
# जयपुर में चल रहा था नकली नोट बनाने का कारखाना, 5.80 लाख के साथ दो शातिर गिरफ्तार