गेम खेलने के दौरान बच्चे की गलती पड़ी पिता की जेब पर भारी, बेचनी पड़ गई कार

By: Ankur Wed, 30 June 2021 8:25:07

गेम खेलने के दौरान बच्चे की गलती पड़ी पिता की जेब पर भारी, बेचनी पड़ गई कार

बच्चे अक्सर गलतियां कर बैठते हैं जिसे बड़ों को ही सुधारनी पड़ती है। ऐसी ही कई गलतियां आजकल बच्चे मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान भी करते है। इसका एक अनोखा मामला सामने आया ब्रिटेन में जहां गेम खेलने के दौरान बच्चे की गलती पिता को इस कदर भारी पड़ी कि उन्हें बिल भरने के लिए अपनी कार तक बेचनी पड़ गई। यहां 7 साल के बेटे ने अपने पिता के मोबाइल से गेम खेलते-खेलते 1.3 लाख का ट्रांजैक्शन कर दिया। इसकी जानकारी पिता को तब हुई, जब ईमेल पर बिल की कॉपी आई। इस बिल को भरने के लिए मजबूरन पिता को अपनी कार तक बेचनी पड़ गई। जब मोहब्बद को एक के बाद एक 29 ईमेल मिले तब उन्हें पता चला कि उनके बेटे ने कुछ ज्यादा ही खर्च कर दिया। शुरुआत में उन्हें लगा था कि वो किसी ऑनलाइन स्कैम के शिकार हुए हैं।

ब्रिटेन के रहने वाले मुहम्मद मुतासा ने अपने सात साल के बेटे अशाज मुतासा को गेम खेलने के लिए अपना आईफोन दिया था। अशाज ने गेम खेलते-खेलते 1.3 लाख का ट्रांजैक्शन कर ​डाला। इसकी जानकारी मुहम्मद को तब हुई, जब उनके पास आईट्यून्य का 1800 डॉलर (लगभग 1 लाख 33 हजार रुपये) का बिल आया। अशाज ने Dragons: Rise of Berk गेम खेलते हुए कई महंगे टॉप-अप्स खरीद लिए थे। जब तक उसके पिता को इस बारे में पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बाद में उन्हें iTune के बिल का भुगतान करने के लिए अपनी कार बेचनी पड़ी। इस घटना के बाद उन्होंने Apple को शिकायत भी की, जिसके बाद उन्हें 287 डॉलर का रिफंड दिया गया। लेकिन बाकी के बिल का भुगतान करने के लिए मोहम्मद को ना चाहते हुए भी अपनी कार बेचनी पड़ी।

ये भी पढ़े :

# कोरोना टेस्ट करवाने पर सामने आई महिला की परेशानी, 37 साल से नाक में फंसा था खिलौना

# Catfight! तापसी पर फिर भड़कीं कंगना, कहा-मेरी छोड़ी हुईं फिल्मों के लिए प्रोड्यूसर्स से मांगती थी भीख…

# शख्स ने भूतों के खिलाफ ही दर्ज करवा दी FIR, वजह जिसने भी जानी वो रह गया दंग

# बांसवाड़ा : पुलिस देखती रह गई और झाड़ियों में ओझल हो गया शराब तस्कर, जब्त की 105 कर्टन अंग्रेजी शराब

# झुंझुनूं : बैंक अधिकारी बन महिला को बनाया ठगी का शिकार, खाते से उड़ाए करीब 24 हजार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com