40 साल से लिव-इन में रहे जोड़े ने मनाई शादी, कार्ड भेजकर गांव वालों को किया आमंत्रित
By: Ankur Mon, 21 June 2021 9:47:19
रिश्ता शादी के बाद और मजबूत हो जाता हैं। हांलाकि आजकल लोग शादी से पहले लिव-इन में रहना पसंद करते हैं ताकि एक-दूसरे को अच्छे से जान सकें। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए एक ऐसे जोड़े की जानकारी लेकर आए हैं जो 40 साल से लिव-इन में रह रहा हैं और अब जाकर उन्होंने शादी मनाई हैं। हम बात कर रहे हैं उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के खुटहना गांव में रहने वाले मोतीलाल की जो 65 वर्ष की उम्र में दूल्हा बने हैं और उन्हीं दुल्हन बनी 60 साल की मोहिनी। यह शादी इस मामले में अनोखी रही कि इसमें घराती व बराती एक ही परिवार के लोग रहे। बुजुर्ग की बेटियां व नाती नातिन बराती बने तो पुत्र-बहू की पोते-पोतियों ने घराती का दायित्व निभाया।
अपनी शादी के लिए मोतीलाल ने रिश्तेदारों व मित्रों के अलावा गांव वालों को बाकायदा कार्ड भेजकर आमंत्रित किया था। समारोह में सभी के लिए भोज की व्यवस्था थी। रात के समय मोतीलाल और मोहिनी ने सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को धार्मिक मान्यता दी। मोतीलाल बताते हैं कि करीब 40 वर्ष से वे और मोहिनी बिना विवाह किए पति पत्नी की तरह एक साथ रह रहे थे शादी इसलिए नहीं रचाई कि बेटी-बेटों के शादी-ब्याह में समस्या आएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। मोतीलाल के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं और सभी विवाहित हैं। मोतीलाल की दो बेटियां प्रिया और सीमा हैं। दोनों पिता की शादी में बराती बनीं। प्रिया और सीमा ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है। बहुत अच्छा लग रहा है। मोतीलाल की पत्नी मोहिनी मकदूमपुर गांव की रहने वाली हैं।
मोतीलाल की शादी की रस्में पूरी कराने वाले पंडित तेज राम पांडेय ने बताया कि इनकी शादी नहीं हुई थी। हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार बिना विवाह पैदा होने वाली संतान का किया गया श्राद्ध व तर्पण पिता-माता को नहीं मिलता। इसीलिए इन्होंने इस उम्र में अपना ब्याह रचाया।
ये भी पढ़े :
# 'Taarak Mehta...' में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट, शो में जेठालाल की सास की होगी एंट्री!
# WTC Final : बरसात फिर विलेन! चौथे दिन का खेल भी धुला, दोनों देशों के ये खिलाड़ी हुए निराश
# मध्य प्रदेश में निकली 1500 पदों पर नौकरियां, मेरिट के आधार पर होगा चयन
# DSSSB ने निकाली 7236 पदों पर नौकरियां, जानें कहां करना होगा आवेदन
# उत्तरप्रदेश : चरित्र पर शक के चलते पति ने फावड़े से कर डाली पत्नी की हत्या, बेटे ने दर्ज कराया मामला