रियलमी भारत में बहुत जल्द एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन का नाम Realme P3 Ultra 5G होगा। कंपनी ने इसका ऐलान 7 मार्च, 2025 शुक्रवार को एक प्रमोशनल इमेज को शेयर करते हुए किया है। रियलमी ने कुछ हफ्ते पहले ही भारत में Realme P3 Pro 5G और Realme P3x 5G को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपने इसी स्मार्टफोन सीरीज में एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी ने अपने इस फोन की जानकारी देने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें फोन का नाम और डिजाइन दिखाई दे रहा है। हालांकि, कंपनी ने अपने इस फोन की पक्की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन पोस्टर में लिखा है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
रियलमी का अपकमिंग फोन
रियलमी ने अपनी एक प्रेस रिलीज में जानकारी दी है कि, उनका यह स्मार्टफोन अल्ट्रा डिजाइन, अल्ट्रा परफॉर्मेंस और अल्ट्रा कैमरा के साथ आएगा। एक्स पर शेयर किए गए प्रमोशनल पोस्ट में आप इस अपकमिंग फोन का राइट साइड देख सकते हैं, जिसमें शायर एक पावर बटन के साथ वॉल्यूल रॉकर्स दिए गए हैं। फोन में पावर बटन नीचे की ओर दिया गया है और वो ओरेंज कलर का है।
The ULTRA experience is on its way! Ready to SLAY? ⚡#realmeP3Ultra5G #SLAYTheUltraWay pic.twitter.com/4Iw9Mj63Cf
— realme (@realmeIndia) March 7, 2025
रियलमी के एक फोन को हाल ही में Realme RMX5030 मॉडल नेम के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्टेड किया गया है, जो शायद Realme P3 Ultra का ही मॉडल नंबर हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 8300 या MediaTek Dimensity 8350 SoC चिपसेट दिया जा सकता है।
इसके अलावा फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 MC6 GPU, 12GB RAM और Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6।0 ओएस का सपोर्ट दिया जा सकता है। कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि Realme P3 Ultra में 12GB रैम और 256GB तक की ऑनबॉर्ड स्टोरेज दी जा सकती है। इस फोन के पिछले हिस्से पर ग्लास पैनल दिए जाने की उम्मीद है।