Honor ने चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन Honor Play 60 और Honor Play 60m को लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन दमदार MediaTek Dimensity चिपसेट, बड़ी 6,000mAh बैटरी, और 13MP रियर व 5MP फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं। इसके अलावा, इन फोन्स में एक नया फिजिकल क्विक एक्सेस बटन भी दिया गया है, जो एक क्लिक में कई जरूरी फीचर्स को एक्सेस करने की सुविधा देता है।
ये हैंडसेट्स 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। डिजाइन और बैटरी के लिहाज़ से दोनों डिवाइसेज यूज़र्स को बढ़िया परफॉर्मेंस का वादा करते हैं।
Honor Play 60 और Play 60m की कीमतें:
Honor Play 60:
6GB + 128GB – CNY 1,199 (लगभग ₹14,100)
8GB + 256GB – CNY 1,399 (लगभग ₹16,400)
Honor Play 60m:
6GB + 128GB – CNY 1,699 (लगभग ₹19,900)
8GB + 256GB – CNY 2,199 (लगभग ₹25,800)
12GB + 256GB – CNY 2,599 (लगभग ₹30,500)
कलर ऑप्शन्स:
Honor Play 60: ब्लैक, स्नोवी, और ग्रीन
Honor Play 60m: रॉक ब्लैक, स्नो, और मॉर्निंग ग्लो गोल्ड
इन दोनों फोनों की बिक्री जल्द ही Honor के आधिकारिक चीन ई-स्टोर पर शुरू होने वाली है।
Honor Play 60 और Honor Play 60m के स्पेसिफिकेशन्स :
Honor ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन्स, Honor Play 60 और Honor Play 60m को चीन में लॉन्च किया है। दोनों डिवाइसेज में 6.61 इंच का HD+ (720x1604 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,010 निट्स की पीक ब्राइटनेस, DC डिमिंग, लो ब्लू लाइट, नेचुरल लाइट आई प्रोटेक्शन और रीडर मोड जैसे एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। ये स्मार्टफोन्स MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और ARM G57 MC2 GPU पर चलते हैं, जिन्हें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये हैंडसेट Android 15 पर आधारित MagicOS 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा (f/1.8 अपर्चर) और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (f/2.2 अपर्चर) दिया गया है। दोनों कैमरे 1080p रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। Honor Play 60 सीरीज में AI-बेस्ड इमेजिंग, प्रोडक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, एक नया फिजिकल बटन भी दिया गया है जो यूज़र्स को सिंगल टैप में कॉल करने, ब्राइटनेस एडजस्ट करने जैसे त्वरित कार्य करने की सुविधा देता है।
बैटरी की बात करें तो दोनों मॉडल्स में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 5V/3A वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिहाज से इन फोन्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और ये IP64 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट भी हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, GPS, OTG, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इन डिवाइसेज का साइज़ 163.95 x 75.6 x 8.39mm है और इनका वजन 197 ग्राम है।