BSNL ने लॉन्च किया 365 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, रोजाना सिर्फ ₹3 का खर्च!

By: Rajesh Bhagtani Wed, 15 Jan 2025 11:40:16

BSNL ने लॉन्च किया 365 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, रोजाना सिर्फ ₹3 का खर्च!

BSNL ने हाल ही में 365 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। बीएसएनएल का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो लंबे समय तक अपना नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड के पास निजी कंपनियों के मुकाबले कई सस्ते रिचार्ज प्लान उपलब्ध हैं, जिनमें 425 दिन तक की वैलिडिटी वाला प्लान भी। बीएसएनएल के 365 दिन वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स को डेली महज 3 रुपये का ही खर्च आता है।

BSNL का 365 दिन वाला प्लान

बीएसएनएल के इस सस्ते प्लान की कीमत 1,198 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 365 दिन या 12 महीने की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के लिए यूजर्स को डेली 3.28 रुपये का खर्च आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को हर महीने 300 मिनट वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। यूजर्स इस 300 मिनट कॉलिंग का इस्तेमाल पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कर सकते हैं। BSNL अपने इस सस्ते रिचार्ज प्लान में यूजर्स को हर महीने 3GB डेटा और 30 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलेगा।

BSNL का 425 दिन वाला प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने 395 दिन वाले प्लान में 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रही है। कंपनी का यह प्रीपेड प्लान 2,399 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में मिलने वाले ऑफर की बात करें तो यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को 850GB हाई स्पीड डेटा ऑफर कर रही है। यूजर्स को डेली इसमें 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ-साथ 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा इसमें यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ दिया जा रहा है।



BSNL ने नेटवर्क अपग्रेड करने के लिए 3G टॉवर को फेज आउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी फेजवाइज टेलीकॉम सर्किल से 3G टावर को बंद कर रही है और उसकी जगह 4G नेटवर्क रोल आउट कर रही है। यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके इसके लिए कंपनी पूरे भारत में 1 लाख नए 4G टावर लगाएगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com