कोलकाता के कस्बा इलाके में स्थित साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में सामने आया गैंगरेप का दिल दहला देने वाला मामला अब पूरे शहर को झकझोर रहा है। इस जघन्य वारदात में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 25 जून की शाम 7:30 बजे से लेकर रात करीब 10:50 बजे तक यह हैवानियत कॉलेज परिसर के अंदर ही अंजाम दी गई।
कस्बा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। गिरफ्तार आरोपियों में कॉलेज का एक पूर्व छात्र, एक स्टाफ सदस्य और एक वर्तमान छात्र शामिल है। यह जानकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए कि जिन पर जिम्मेदारी थी, वही दरिंदगी पर उतर आए।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, पीड़िता का मेडिकल करवाया और गवाहों के बयान भी दर्ज किए। फिलहाल कॉलेज परिसर को सील कर दिया गया है ताकि फॉरेंसिक जांच में कोई रुकावट न आए।
तीन में से दो आरोपियों को तालबागान क्रॉसिंग के पास सिद्धार्थ शंकर सिशु रॉय उद्यान के सामने से गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरे को उसके घर से पकड़ा गया। पुलिस ने तीनों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं ताकि डिजिटल साक्ष्यों के जरिए पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उन्हें आज अलीपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही जांच अधिकारी उनकी पुलिस रिमांड की मांग करेंगे ताकि पूछताछ में और जानकारी जुटाई जा सके। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब शहर पहले ही पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप-मर्डर केस से उबर नहीं पाया है।
आरजी कर रेप-मर्डर से दहला कोलकाता
पिछले वर्ष अगस्त की रात को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई एक और अमानवीय घटना ने भी पूरे देश को झकझोर दिया था, जब एक 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। आरोपी संजय रॉय को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई, हालांकि सीबीआई ने फांसी की मांग की थी। यह केस लंबे समय तक जनता के दिलों में गुस्सा और पीड़ा बनकर छाया रहा।