
उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले के रामनगर में रविवार देर रात एक पर्यटक की हरकत ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। मुरादाबाद से आए इस युवक ने दुकान पर खरीदारी के बहाने पास खड़ी एक युवती से फोन नंबर मांगा। युवती के विरोध करने पर उसने जेब से पिस्टलनुमा वस्तु निकाल ली। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसकी जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।
रिसॉर्ट से निकला और मचाई गुंडई
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ढिकुली क्षेत्र स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरा हुआ था। रात को वह सामान लेने निकला और नज़दीकी दुकान पर पहुंचा। वहीं उसने युवती से बातचीत के बहाने फोन नंबर की मांग की। जब युवती ने इनकार किया, तो युवक ने जेब से पिस्टल जैसी वस्तु निकालकर डराने की कोशिश की। यह देखकर आसपास मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
नैनीताल–
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 15, 2025
रामनगर क्षेत्र में UP के टूरिस्ट की पिटाई। आरोप है कि ये टूरिस्ट रिजॉर्ट के पास दुकान पर सामान लेने गया। वहां बैठी लड़कियों को अपना मोबाइल नंबर दिया। विरोध करने पर उन्हें रिवॉल्वर दिखाई। इस पर लोगों ने इस टूरिस्ट को पकड़ लिया। पिटाई करके पुलिस के हवाले कर दिया। pic.twitter.com/NQACKtKJpO
वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्थानीय लोग आरोपी की धुनाई कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और युवक को हिरासत में लिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि युवती ने युवक पर फोन नंबर मांगने और पिस्टल दिखाने का आरोप लगाया है।
निकली पिस्टल नहीं, बल्कि लाइटर
हालांकि पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के पास असली हथियार नहीं था, बल्कि वह पिस्टलनुमा लाइटर था। युवक उसी से सिगरेट जला रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटा है। वहीं युवती ने भी बाद में बयान दिया कि वह भ्रमित हो गई थी, इसलिए उसने तहरीर दर्ज नहीं कराई।
ग्रामीणों की नाराज़गी और चेतावनी
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकतें क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। उनका कहना है कि अगर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में बाहरी पर्यटक ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे सकते हैं। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन से सख्ती बरतने की मांग की है ताकि इलाके का माहौल सुरक्षित और शांतिपूर्ण बना रहे।














