
राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद फिर से मोबाइल बरामद होने का मामला सामने आया है। जेल प्रशासन द्वारा किए गए आकस्मिक तलाशी अभियान के दौरान वार्ड नंबर चार से मोबाइल और सिम कार्ड लावारिस हालत में पाए गए। इस बरामदगी के बाद जेल प्रशासन ने लालकोठी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
मुकदमा दर्ज और जांच एएसआई को सौंपी गई
लालकोठी थानाधिकारी प्रकाश राम ने बताया कि जेल प्रशासन ने मोबाइल मिलने पर तुरंत मामला दर्ज करवाया। महिला प्रहरी संतरा गियाड़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, 30 सितंबर 2025 को दोपहर में केंद्रीय कारागार के वार्ड नंबर चार में आकस्मिक तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान मोबाइल और सिम बरामद हुए। थानाधिकारी ने कहा कि यह जांच की जा रही है कि मोबाइल जेल तक कैसे पहुंचा और इसका उपयोग कौन कर रहा था। मामले की जांच एएसआई सूरजमल को सौंपी गई है।
मोबाइल मिलने का सिलसिला लगातार जारी
जयपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल बरामदगी की घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। सितंबर माह में ही जेल से मोबाइल बरामद होने की 16-17 घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं। इसके बावजूद, लगभग हर दिन तलाशी अभियान के दौरान मोबाइल मिलने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर ने गठित की विशेष जांच टीम (SIT)
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने पहले ही कहा था कि सितंबर में लगातार मोबाइल बरामदगी की घटनाएं हो रही हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, उन्होंने गांधीनगर एसीपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। यह टीम लगातार निगरानी और जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि जेल में मोबाइल कैसे पहुंच रहे हैं और इसमें शामिल व्यक्तियों की जिम्मेदारी तय की जा सके।














