
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मॉनसून के दौरान राजधानी में जलभराव को लेकर एक बड़ा और सुकून देने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार भारी बारिश के बावजूद दिल्लीवासियों को उतनी परेशानी नहीं झेलनी पड़ी जितनी हर साल झेलनी पड़ती थी। खासतौर पर मिंटो ब्रिज, जिसे लोग हर बारिश में एक 'तालाब' के रूप में देखने के आदी हो चुके थे, वहां इस बार हालात काफी बेहतर रहे। मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, "हमारी टीम ने दिन-रात एक कर दिया, मिंटो ब्रिज समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में लगातार दौरे किए गए और हर जरूरी कदम उठाए गए। इसका नतीजा आज सबके सामने है– दिल्ली ने इस बार पानी पर काबू पाया।"
ITO और बारापुला भी राहत में रहे आगे
सीएम रेखा गुप्ता ने खासतौर पर ITO और बारापुला जैसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले इलाकों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इन जगहों पर बारिश का असर पहले जितना भयावह नहीं रहा। उन्होंने आत्मविश्वास से कहा, "जहां हर साल पानी में ट्रैफिक घंटों जाम में फंसा रहता था, इस बार लोग आसानी से सफर करते देखे गए। ये सब हमारी पहले से की गई नालों की सफाई और ड्रेनेज सिस्टम पर मेहनत का नतीजा है।"
बाकी बचे इलाकों पर भी नजर
मुख्यमंत्री ने यह भी माना कि कुछ इलाके अब भी जलभराव से पूरी तरह मुक्त नहीं हो सके हैं। लेकिन उन्होंने दिल से भरोसा दिलाते हुए कहा, "हम उन हर गली, हर सड़क को चिन्हित कर रहे हैं जहां पानी जमा हो रहा है। और अगली बारिश तक इनका समाधान करना हमारा वादा है।"














