
दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने खुलकर कहा है कि दिल्ली में इस बार कांवड़ियों के लिए दोगुने इंतजाम किए गए हैं और 17 जगहों पर उनके भव्य स्वागत के लिए द्वार बनाए गए हैं। मिश्रा ने साफ तौर पर कहा कि कुछ लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करना चाहते हैं। उनके अनुसार, भव्य व्यवस्था से इनके पेट में दर्द हो रहा है।
एक स्वागत द्वार का निरीक्षण करने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा कि इस बार 374 शिविरों की अनुमति मिल चुकी है, जो पूरी तरह से लगकर तैयार खड़े हैं। पिछली बार सिर्फ 170 शिविर लगे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जो योजना थी उसकी सफलता का अंदाजा आप बखूबी लगा सकते हैं। दिल्ली सरकार से जो भी व्यवस्था होनी है, ट्रैफिक, वॉलेंटियर, सफाई, पानी, बिजली, मेडिकल स्टाफ की हो वे सभी तैयार हैं।
"कुंभ जैसे स्वागत द्वार बनाए गए हैं"
दिल्ली सरकार की ओर से कांवड़ यात्रा की व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे मिश्रा ने कहा कि 17 जगहों पर भव्य स्वागत द्वार बनाए गए हैं। जैसे द्वार कुंभ में बनाए गए थे वैसे इस बार दिल्ली में बनाए गए हैं। हमने ज्योतिर्लिंगों के नामों पर भव्य स्वागत गेट बनाए हैं। भोले भक्त इस बार इस तरह के स्वागत द्वार देखेंगे। मुख्यमंत्री खुद और सभी मंत्रियों की ओर से 20 तारीख को कांवड़ियों का जोरदार स्वागत किया जाएगा।
यह पूछे जाने पर कि कुछ लोग कांवड़ यात्रा की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, कपिल मिश्रा ने तल्खी से कहा, 'जिनके पेट में दर्द हो रहा है, उनके पेट में मरोड़ों उठेंगी। यह भोले के भक्तों की सरकार है। सरकार श्रद्धापूर्वक कांवड़ियों की सेवा, सत्कार करेगी। ये आयोजन बढ़ते जाएंगे जिनको परेशानी हो रही है वे और परेशानी के लिए तैयार हो जाएं।' उन्होंने एक्स पर लिखा, 'कुछ लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करना चाहते हैं, इतनी भव्य व्यवस्था देखकर उनके पेट में दर्द हो रहा है, ऐसे लोगों के तो अभी और मरोड़ होना बाकी है।'














