दिल्ली में मौसम का मिजाज अचानक कुछ यूं बदला कि लोगों को भी हैरानी हुई और राहत भी मिली। शनिवार की शाम दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई। जैसे ही बारिश की बूंदें ज़मीन पर गिरीं, लोगों ने राहत की सांस ली। चिलचिलाती गर्मी और उमस से बेहाल लोग मानो इस बारिश का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
मौसम विभाग ने पहले ही आज शाम को आंधी और बारिश की संभावना जताई थी और येलो अलर्ट भी जारी कर दिया था, जो बिल्कुल सटीक साबित हुआ।
मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी और बदलता मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, 28 जून की शाम को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ आंधी चल सकती है। अनुमान के अनुसार, रात होते-होते मौसम और भी उग्र हो सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के करीब रहने की संभावना है।
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital
— ANI (@ANI) June 28, 2025
Visuals from IGI Airport pic.twitter.com/wrKClKIGnP
29 जून को भी सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग का कहना है कि 29 जून को भी शाम और रात के वक्त आंधी और तेज बारिश के आसार बने रहेंगे। ऐसे में दिल्लीवालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। येलो अलर्ट जारी है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है—अधिकतम 33 और न्यूनतम 27 डिग्री तक।
आने वाले दिनों में भी राहत और चेतावनी दोनों
30 जून से लेकर 2 जुलाई तक मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है। इन दिनों हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। 30 जून और 1 जुलाई को तापमान क्रमशः 33 डिग्री और 25-26 डिग्री रहने का अनुमान है, जबकि 2 जुलाई को यह 35 और 27 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है।
3 और 4 जुलाई को मिलेगी कुछ राहत
हालांकि 3 और 4 जुलाई को मौसम थोड़ा स्थिर रह सकता है। इन दो दिनों में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं है। तापमान हल्का-फुल्का बना रहेगा—अधिकतम 34-35 और न्यूनतम 27 डिग्री के करीब।