
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद जब परिवार सदमे में था, तब राजा की बहन सृष्टि ने अपने दिल की बात इंस्टाग्राम पर साझा की थी। लेकिन अब असम पुलिस ने उन्हीं सोशल मीडिया पोस्ट्स को आधार बनाकर सृष्टि के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि उन पोस्ट्स में कुछ बातें ऐसी थीं, जिनसे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। सृष्टि ने अपने पोस्ट में दावा किया था कि राजा की असम में "नरबलि" दी गई है और सोनम ने उसे टोने-टोटके के बहाने गुवाहाटी बुलाया था।
पुलिस नोटिस में लिखा है: “हमारे पास पूछताछ के लिए उचित आधार हैं।” इसी के चलते सृष्टि को आधिकारिक रूप से गुवाहाटी बुलाया गया है ताकि वो अपना पक्ष रख सकें। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन पोस्ट्स को धार्मिक और क्षेत्रीय भावनाओं को आहत करने वाली भाषा माना गया है और उसी आधार पर IPC की धाराएं लगाई गई हैं।
भावनात्मक पोस्ट के लिए सृष्टि ने मांगी थी माफी
गौर करने वाली बात यह है कि जब राजा की हत्या की सच्चाई सामने आई और सोनम की भूमिका स्पष्ट हुई, तब सृष्टि ने इंसानी भावनाओं के तहत माफी मांगते हुए कहा था कि वह दुख और गुस्से में पोस्ट कर बैठीं। लेकिन अब पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्ती बरत रही है। सृष्टि के खिलाफ की गई FIR को लेकर राजा के भाई विपिन ने भी पुष्टि की है।
‘सोनम के भाई गोविंद का भी हो नार्को टेस्ट’ – रघुवंशी परिवार की मांग
इस बीच रघुवंशी परिवार का दुख और गुस्सा अब उस मोड़ पर है जहां वे न्याय के लिए हर कदम उठाने को तैयार हैं। राजा की मां उमा से गले मिलकर आंसू बहाने वाला सोनम का भाई गोविंद अब शक के घेरे में है। राजा के भाई विपिन का कहना है कि गोविंद ने भी पूरे घटनाक्रम में अहम भूमिका निभाई है और इसलिए उसका नार्को टेस्ट होना चाहिए।
विपिन ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। उनके अनुसार यह सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि नरबलि जैसा जघन्य अपराध है, जिसमें सोनम, उसका भाई गोविंद, राज और देवीसिंह—सभी शामिल हो सकते हैं। इसलिए इन सभी का नार्को टेस्ट बेहद जरूरी है।














