World Cup 2023: विराट के रिकॉर्ड ब्रेक करते ही अटूट हो जाएगा यह रिकॉर्ड : फिंच
By: Rajesh Bhagtani Sun, 05 Nov 2023 4:13:02
कोलकाता। आज टीम इंडिया के किंग का जन्म दिन है और वे आज दक्षिण अफ्रीका के सामने बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे हैं। उम्मीद की जा रही है कि पिछले दो मैचों में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूके विराट आज यह उपलब्धि हासिल करने में सफल हो जाएंगे। ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कोहली की उपलब्धि को लेकर एक बयान दिया है।
फिंच ने कहा
एरॉन फिंच ने कहा है कि इस बात में कोई शक नहीं कि विराट वनडे फॉर्मेट के सबसे महान खिलाड़ी हैं, लेकिन मेरा यह मानना है कि कोहली 49 शतक की बराबरी करने के बाद सचिन के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे, लेकिन उसके बाद यह रिकॉर्ड अटूट हो जाएगा। फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि कोहली अभी तक वनडे में दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी हैं।
यह रिकॉर्ड हमेशा बरकरार रहेगा- फिंच
एरॉन फिंच ने कहा कि अगर कोहली आज मास्टर-ब्लास्टर के रिकॉर्ड को ब्रेक कर देते हैं तो फिर उनके रिकॉर्ड को शायद ही कोई तोड़ पाएगा और यह रिकॉर्ड हमेशा बरकरार रहेगा। फिंच ने कहा कि 49 या 50 इसके बाद कोई इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएगा। मुझे इस बात का पूरा यकीन है।
दो मैच में शतक से चूक गए हैं कोहली
भारत फिलहाल टूर्नामेंट
में अपने सभी सात मैचों में जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। कोहली
इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के एमसीए स्टेडियम में शतक लगा
चुके हैं। उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली शतक के काफी करीब जाकर
आउट हो गए थे। श्रीलंका के खिलाफ भी विराट 88 रन पर आउट हो गए थे।