World Cup 2023: विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने शमी
By: Rajesh Bhagtani Fri, 03 Nov 2023 2:51:13
मुम्बई। टीम इंडिया ने कल विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में श्रीलंका को 317 रन की बड़ी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत विश्व कप 2023 की अंक तालिका में एक बार फिर से पहली पायदान पर पहुँचा, जहाँ से उसने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे स्थान पर धकेला। अब तक खेले गए मैचों में भारत और दक्षिण अफ्रीका ही ऐसी टीम रही हैं जिन्होंने अंक तालिका में पहले व दूसरे पायदान पर स्वयं को रखने में सफलता प्राप्त की है।
गुरुवार को मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए भारत श्रीलंका मैच में जहाँ भारतीय बल्लेबाजों शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय दिया वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के पेसरों मोहम्मद शमी, सिराज मोहम्मद और बुमराह ने अपनी इन स्विंग व आउट स्विंग गेंदबाजी का नायब नमूना पेश किया।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ अद्भुत गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए और इस टीम को 55 रन पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई। वैसे तो इस मैच में सभी भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की, लेकिन शमी श्रीलंका के खिलाफ उनके मुकाबले ज्यादा ही घातक साबित हुए।
शमी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला और टीम इंडिया ने इस मैच में 302 रन से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में शान के साथ जगह बना ली। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई।
शमी ने तोड़ा श्रीनाथ और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए और यह वनडे वर्ल्ड कप में उनका अब तक का बेस्ट प्रदर्शन भी रहा। इस 5 विकेट के दम पर वह अब भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इसके अलावा भारत की तरफ से वह वनडे में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले बॉलर भी बन गए। वनडे में यह चौथा मौका था जब शमी ने फाइफर लेने का कमाल किया और उन्होंने जवागल श्रीनाथ और हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 3-3 बार वनडे में फाइफर लेने का कमाल किया था।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले चार मैचों में शमी को बेंच पर बैठना पड़ा था, लेकिन जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद उन्हें पांचवें लीग मैच में प्लेइंग इलेवन में न्यूजीलैंड के खिलाफ शामिल किया गया। इस मैच में उन्होंने 54 रन देकर 5 विकेट लिए और तहलका मचा दिया। यह वनडे वर्ल्ड कप में उनका बेस्ट प्रदर्शन था। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 22 रन देकर 4 विकेट लिए, लेकिन फिर श्रीलंका के खिलाफ 18 रन देकर उन्होंने 5 विकेट लिए और यह उनका वर्ल्ड कप में बेस्ट प्रदर्शन रहा। शमी ने इस मैच में अपने पिछले रिकॉर्ड को सुधार लिया और इस वर्ल्ड कप में खेले 3 मैचों में उन्होंने अब तक कुल 14 विकेट लिए हैं।