क्या T20 इंटरनेशनल रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे रोहित शर्मा, दिया मजेदार जवाब

By: Rajesh Bhagtani Wed, 18 Sept 2024 2:54:04

क्या T20 इंटरनेशनल रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे रोहित शर्मा, दिया मजेदार जवाब

गुरुवार 19 सितम्बर से बांग्ला देश के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा को से हाल ही में यह पूछा गया कि क्या वह T20 अन्तर्राष्ट्रीय से अपने संन्यास को वापस लेकर वापसी करेंगे।

गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। रोहित ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। रोहित के अलावा विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। क्या रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में फिर से टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, क्या वह अपने टी20 इंटरनेशनल रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे, इस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया है।

रोहित शर्मा ने जियो सिनेमा पर कहा, ‘क्रिकेट जगत में आजतक रिटायरमेंट मजाक बन गया है, कोई खिलाड़ी रिटायरमेंट का ऐलान करता है और फिर क्रिकेट खेलने आ जाता है। ऐसा भारत में नहीं हुआ है, भारत में ऐसा मुश्किल से देखने को मिलता है, लेकिन मैंने बाकी देशों के खिलाड़ियों को ऐसा करते हुए देखा है। वो पहले रिटायरमेंट का ऐलान करते हैं और फिर यू-टर्न ले लेते हैं। तो आपको समझ नहीं आता है कि किसी खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है या नहीं? लेकिन मेरा फैसला फाइनल है, मैं इस चीज को लेकर एकदम क्लियर हूं। जिस फॉर्मेट में खेलना मुझे बहुत ज्यादा पसंद था, उसे अलविदा कहने का वह सबसे सही समय था।’

टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है, इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड और सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के ही नाम दर्ज है। इसके अलावा इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन भी फिलहाल रोहित शर्मा के नाम पर ही दर्ज है। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 4231 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक भी शामिल हैं, इसके अलावा उन्होंने कुल 205 छक्के लगाए हैं। सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित के साथ नंबर-1 पोजिशन पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी हैं, जिन्होंने पांच टी20 इंटरनेशनल शतक ठोके हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com