IPL 2025 में विराट कोहली अपने नाम कर सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
By: Rajesh Bhagtani Tue, 18 Mar 2025 5:48:40
IPL के एक और सीजन का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है। सभी टीमें जोरदार तरीके से आगामी सीजन के लिए तैयारियां कर रही हैं। हर सीजन के तरह इस सीजन भी टूर्नामेंट के दौरान रोज कुछ रिकार्ड्स टूटेंगे तो कुछ रिकार्ड्स बनेंगे। इस बार भी फैंस को विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जोस बटलर, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें होंगी। पिछले सीजन में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता था। ऐसे में आईपीएल 2025 में जब वो बैटिंग करने उतरेंगे तो फैंस फिर से उनसे हर मैच में एक बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे होंगे।
IPL 2025 में विराट कोहली बैटिंग के पास कुछ बड़े रिकार्ड्स को अपने नाम करने का मौका होगा। विराट इस सीजन में आईपीएल में 1000 बाउंड्री लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। कोहली आईपीएल में अब तक 977 बाउंड्री लगा चुके हैं। उन्हें 1000 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 23 बाउंड्री की जरूरत है। विराट इस वक्त जिस तरह के फॉर्म में हैं उसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि, वो इस रिकॉर्ड को आगामी सीजन में आसानी से अपने नाम कर लेंगे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम है। वो इस टूर्नामेंट में 920 बाउंड्री लगाए।
वहीं तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम है। उन्होंने आईपीएल में 899 बाउंड्री लगाए हैं। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। वो अब तक आईपीएल में 879 बाउंड्री लगा चुके हैं। धवन ने आईपीएल से रिटायरमेंट ले लिया है, ऐसे में वो विराट के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे। धवन को सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था, तो वो इस साल खेलते हुए नहीं दिखेंगे। वहीं इस सीजन के लिए एक्टिव प्लेयर्स के मामले में विराट के बाद रोहित का नाम है, जिनके लिए ये रिकॉर्ड तोड़ना इस वक्त काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली: 973 (चौके- 705 छक्के- 272)
शिखर धवन: 920 (चौके- 768 छक्के- 152)
डेविड वॉर्नर: 899 (चौके- 663 छक्के- 236)
रोहित शर्मा: 879 (चौके- 599 छक्के- 280)
क्रिस गेल: 761: (चौके- 404 छक्के- 357)