विजय हजारे ट्रॉफी: टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं करुण नायर, अविश्वसनीय 725 की औसत से बनाए रन

By: Rajesh Bhagtani Fri, 17 Jan 2025 4:09:49

विजय हजारे ट्रॉफी: टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं करुण नायर, अविश्वसनीय 725 की औसत से बनाए रन

विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने घरेलू रेड-बॉल टूर्नामेंट में 752 की अविश्वसनीय औसत से रन बनाए हैं और गेंदबाजों को खूब परेशान किया है।

नायर टूर्नामेंट में अपने पांच शतकों में एक और शतक जोड़ सकते थे, अगर उन्हें महाराष्ट्र के खिलाफ विदर्भ के सेमीफाइनल की पहली पारी में एक और ओवर खेलने का मौका मिलता। वह सिर्फ 44 गेंदों पर 88 रन बनाकर नाबाद रहे, इस पारी में पांच शानदार छक्के और नौ चौके शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा।

नायर टूर्नामेंट में सिर्फ एक बार आउट हुए हैं। वह टूर्नामेंट में मौज-मस्ती के लिए रन बना रहे हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में उनके स्कोर 112*, 44*, 163*, 111*, 112, DNB, 122* और 88* रहे।

33 वर्षीय नायर ने टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 112 रनों की पारी खेलकर लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था। अटल बिहारी राय उन्हें आउट करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं और उन्हें इस बात पर गर्व होगा।

नायर ने लिस्ट ए में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने टूर्नामेंट में 542 रन बनाए और जेम्स फ्रैंकलिन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने बिना आउट हुए 527 रन बनाए थे।

इन सबके बीच, प्रशंसकों और कुछ क्रिकेट पंडितों के बीच 50 ओवर के प्रारूप में नायर की भारतीय टीम में संभावित वापसी की चर्चा है। कुछ का मानना है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

वनडे में वापसी तो हो सकती है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका चयन मुश्किल हो सकता है। नायर विजय हजारे ट्रॉफी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, यह वह स्थान है जहां स्थिर दिखने वाले (कम से कम वनडे में) विराट कोहली खेलते हैं। अगर नायर अपनी जगह छोड़ते हैं, तो उन्हें श्रेयस अय्यर या केएल राहुल के ऊपर तरजीह दी जा सकती है, जो दोनों ही इस प्रारूप में नायर से हाल ही में खेले हैं।

नायर ने अपना आखिरी वनडे मैच जून 2016 में खेला था, जब वे जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। राहुल और श्रेयस दोनों ही अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ भारत की आखिरी वनडे सीरीज का हिस्सा थे। नायर को चुनने और उन्हें नंबर 4 या नंबर 5 पर बल्लेबाजी करवाने के लिए चयनकर्ताओं को एक साहसी निर्णय लेना होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और अगर उन्हें 50 ओवर के वैश्विक टूर्नामेंट में खेलना है, तो चयनकर्ता उन्हें इसके लिए चुनेंगे।

इसके अलावा, वह दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में होने वाले 2027 के वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए लंबे समय में एक विकल्प हो सकते हैं। तब तक उनकी उम्र 35 साल हो जाएगी और अगर वह लगातार खेलते रहे तो उन्हें टीम में जगह मिल सकती है। या फिर, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम में नियमित जगह के लिए मौका दिया जा सकता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com