महाकुंभ में विराट कोहली के फैन की अनोखी मन्नत, वीडियो हुआ वायरल

By: Sandeep Gupta Fri, 17 Jan 2025 6:05:45

महाकुंभ में विराट कोहली के फैन की अनोखी मन्नत, वीडियो हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन बहुत निराशाजनक था। हालांकि, विराट कोहली के फैंस अब भी उम्मीद कर रहे हैं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी तक अपनी लय वापस पा लेंगे। इसी बीच महाकुंभ मेले में विराट कोहली के एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिग्गज बल्लेबाज से मन्नत मांगता हुआ नजर आ रहा है। फैन ने मन्नत मांगी कि विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में कम से कम 5-6 शतक जरूर बनाए।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में विराट कोहली के फैन ने महाकुंभ में अपनी इच्छा जाहिर की और उसकी मन्नत को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में अपने फॉर्म को वापस पा लेंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा होता है।

चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। भारतीय टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को खेला जाएगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को आयोजित किया जाएगा और उसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।

ये भी पढ़े :

# महाकुंभ में पितरों को जल अर्पित करते समय इन दिशाओं का रखें ध्यान, जान लें नियम

# महाकुंभ में दूसरे अमृत स्नान के बाद 41 दिनों तक करें इन शिव मंत्रों में से एक का जाप, ग्रहदोष से मिलेगी मुक्ति

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com