T20 WC : गावस्कर ने ईशान को लेकर दी यह सलाह, वीरू ने बताई ये गलती, ब्रेट ली ने कहा...

By: RajeshM Wed, 03 Nov 2021 12:50:23

T20 WC : गावस्कर ने ईशान को लेकर दी यह सलाह, वीरू ने बताई ये गलती, ब्रेट ली ने कहा...

टीम इंडिया को टी20 विश्व कप के सुपर 12 के दूसरे ग्रुप के अपने तीसरे मैच में आज बुधवार (3 नवंबर) को अफगानिस्तान से खेलना है। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मैच गंवा चुकी भारतीय टीम को सेमीफाइनल की उम्मीद बनाए रखने के लिए हर हाल में जीतना होगा। बड़े अंतर से जीतने पर भारत को ज्यादा फायदा रहेगा। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आज तक के साथ बातचीत में कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को फिनिशर की भूमिका निभानी चाहिए।

ईशान ओपन करते हुए बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं। ओपनिंग रोहित शर्मा और लोकेश राहुल को ही करनी चाहिए। सूर्यकुमार यादव अगर फिट हैं तो फिर उन्हें जरूर इस मैच में खिलाएं। विराट कोहली तीसरे नंबर पर आएंगे। चौथे या पांचवें नंबर पर ईशान को भेजा जाएगा। जब तक वे आएंगे 4-5 ओवर ही बचे होंगे और वे बल्ला तेजी से घुमा सकते हैं।


t20 world cup,sunil gavaskar,virender sehwag,brett lee,ishan kishan,sports news in hindi ,टी20 विश्व कप, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रेट ली, ईशान किशन, हिन्दी में खेल समाचार

वीरेंद्र सहवाग को इसलिए याद आया 2007 का विश्व कप

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा को ओपनिंग न कराते हुए नंबर 3 (वन डाउन) पोजिशन पर भेजा था। ओपनिंग की जिम्मेदारी लोकेश राहुल और ईशान किशन को दी गई। पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस कदम की आलोचना की है। सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि वर्ष 2007 वनडे विश्व कप में हमने दो गलतियां की थीं। पहली, जब हम अच्छी तरह से चेज कर रहे थे और लगातार 17 मैच जीत चुके थे, लेकिन जब विश्व कप आया तो हमारे कोच ने कहा कि हमें बल्लेबाजी अभ्यास की जरूरत है।

मैंने कहा कि हमें दो मैच जीतने दीजिए और इसके बाद हमारे पास छह मैच होंगे बल्लेबाजी का अभ्यास करने के लिए, लेकिन उन्होंने ना कह दिया। दूसरी गलती ये थी कि जब सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की सलामी जोड़ी अच्छा कर रही थी तो उसे तोड़ने की क्या जरूरत थी। आपने ये क्यों कहा कि अगर सचिन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं तो आप कंट्रोल कर सकते हैं, जबकि हमारे पास पहले से तीन खिलाड़ी राहुल द्रविड़, युवराज सिंह और एमएस धोनी थे। आपको चौथे की जरूरत क्यों थी? सचिन ने नंबर-4 (सैकंड डाउन) पर बल्लेबाजी की और आपने देखा क्या हुआ। ये कदम विफल रहा क्योंकि सचिन ने अपने करियर में अधिकतर समय ओपनिंग ही की थी। जब टीमें रणनीति बदलती हैं, यहीं गलतियां कर देती हैं। जब आपके पास साबित किया हुआ फॉर्मूला है तो इसे बदलने की क्या जरूरत है।


t20 world cup,sunil gavaskar,virender sehwag,brett lee,ishan kishan,sports news in hindi ,टी20 विश्व कप, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रेट ली, ईशान किशन, हिन्दी में खेल समाचार

ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन : ली

ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को भरोसा है कि कंगारू टीम इंग्लैंड के हाथों करारी हार से उबरकर टी20 विश्व कप में वापसी करने में सफल रहेगी, लेकिन इसके लिए उसके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ली ने आईसीसी की वेबसाइट पर कॉलम में लिखा कि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेजोड़ प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए निराश होने वाली स्थिति नहीं है। मैं चीजों को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखने की कोशिश करता हूं। बहुत सारे लोग कह रहे हैं, ‘उसे टीम में नहीं होना चाहिए’, ‘उसे बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए।
और ऐसी ही कई बातें।’

हिंदी में कहा जाता है, आराम से, आराम से। इसका मतलब है सहज होकर, धैर्यपूर्वक आगे बढ़ना। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ियों को रन बनाने होंगे। वे पहले दो मैच में अच्छी फॉर्म में थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चूक गए और यह खेल का हिस्सा है। ली ने इंग्लैंड और पाकिस्तान को खिताब का प्रबल दावेदार बताया।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान: पाली में 12वीं की छात्रा की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, रेप की आशंका

# T20 WC : पाक सेमीफाइनल में, बाबर-रिजवान ने बनाए रिकॉर्ड, ये है पाक-नामीबिया के कप्तानों की रिएक्शंस

# गुना में दर्दनाक सड़क हादसा, कार डिवाइडर से टकराई, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

# चेहरे और गर्दन से हटाना चाहती है डेड सेल्स, चावल के आटे से बना ये स्क्रब करेगा आपकी मदद

# Roop Chaturdashi 2021 : रूप चतुर्दशी के दिन इन उबटन की मदद से निखारे अपनी खूबसूरती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com