
एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चर्चा में बने हुए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गिल ही टीम के नए पोस्टर बॉय बन गए हैं। टेस्ट टीम की कप्तानी मिलने के साथ ही उन्हें टी20 टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है। ऐसे में फैंस हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए उत्सुक हैं। अब सवाल उठता है—शुभमन गिल एशिया कप खेलने UAE कितने बैट लेकर पहुंचे? इस सवाल का जवाब अब सामने आ गया है।
शुभमन गिल के पास कितने बैट हैं?
UAE में आयोजित एशिया कप के दौरान शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में गिल सोनी स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में अलग-अलग सवालों के जवाब दे रहे थे। एंकर ने उनसे मजेदार अंदाज में पूछा कि एशिया कप के लिए उन्होंने कितने बैट साथ लाए हैं। जवाब में गिल ने बताया कि इस टूर्नामेंट में वह कुल 9 बैट लेकर आए हैं।
The Prince took on the rapid-fire challenge. Here`s how it went…
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 12, 2025
Watch cricket`s 𝑼𝑳𝑻𝑰𝑴𝑨𝑻𝑬 𝑹𝑰𝑽𝑨𝑳𝑹𝒀 come alive on Sept 14, 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV 📺#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvPAK pic.twitter.com/d2Rz0TUVGa
शायद कई फैंस को यह आंकड़ा हैरान करने वाला लगे, लेकिन आधुनिक क्रिकेट में यह आम बात है। बल्लेबाज मैच के दौरान सभी बैट्स का इस्तेमाल नहीं करते। कुछ बैट सिर्फ प्रैक्टिस सेशंस में इस्तेमाल होते हैं। इसके अलावा मैच के दौरान बैट टूटने की घटनाएं आम हैं, इसलिए ज्यादातर खिलाड़ियों के पास 6-7 बैट से अधिक होते हैं, ताकि किसी भी स्थिति में बल्लेबाज तैयार रहे।
एशिया कप में शुभमन गिल की उम्मीदें
शुभमन गिल से इस टूर्नामेंट में भारतीय फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं। इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया, और यही फॉर्म एशिया कप में भी बनाए रखने की उम्मीद है, चाहे फॉर्मेट कोई भी हो। भारतीय उप-कप्तान ने शुरुआत भी शानदार अंदाज में की। UAE के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों में 20 रन बनाकर टीम को 58 रन के छोटे लक्ष्य तक बिना किसी दिक्कत के पहुँचाया।














