ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ मल्टी-फ़ॉर्मेट होम सीरीज़ के लिए भारत की अंडर-19 टीम में शामिल हुए समित द्रविड़
By: Rajesh Bhagtani Sat, 31 Aug 2024 6:00:52
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मल्टी-फॉर्मेट घरेलू सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है। यह पहली बार है जब समित को भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है।
मोहम्मद अम्मान को 50 ओवर की टीम का कप्तान बनाया गया है। अम्मान मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं और उत्तर प्रदेश (यूपी) के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
चार दिवसीय सीरीज के लिए सोहम पटवर्धन को कप्तान बनाया गया है। पटवर्धन घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं।
गौरतलब है कि समित वर्तमान में महाराजा केएससीए टी20 ट्रॉफी में मैसूर वारियर्स के लिए खेल रहे हैं और यह सीनियर स्तर पर उनका पहला टूर्नामेंट है। मैसूर वारियर्स ने जुलाई में नीलामी में समित को 50,000 रुपये में खरीदा था। वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज करुण नायर की अगुआई में खेल रहे हैं।
रुद्र पटेल (वीसी) (जीसीए), साहिल पारख (एमएएचसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), मोहम्मद अमान (सी) (यूपीसीए), किरण चोरमले (एमएएचसीए), अभिज्ञान कुंडू (डब्ल्यूके) (एमसीए), हरवंश सिंह पंगलिया (डब्ल्यूके) ) (एससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), युधाजीत गुहा (सीएबी), समर्थ एन (केएससीए), निखिल कुमार (यूटीसीए), चेतन शर्मा (आरसीए), हार्दिक राज (केएससीए), रोहित राजावत (एमपीसीए), मोहम्मद एनान ( केसीए)
वैभव सूर्यवंशी (बिहार सीए), नित्या पंड्या (बीसीए), विहान मल्होत्रा (वीसी) (पीसीए), सोहम पटवर्धन (सी) (एमपीसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), अभिज्ञान कुंडू (डब्ल्यूके) (एमसीए) ), हरवंश सिंह पंगलिया (डब्ल्यूके) (एससीए), चेतन शर्मा (आरसीए), समर्थ एन (केएससीए), आदित्य रावत (सीएयू), निखिल कुमार (यूटीसीए), अनमोलजीत सिंह (पीसीए), आदित्य सिंह (यूपीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए)