सचिन तेंदुलकर हुए इस खिलाड़ी की प्रतिभा के कायल, बताया भविष्य का स्टार ऑलराउंडर
By: Rajesh Mathur Sat, 26 June 2021 10:37:25
हाल ही खत्म हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से करारी मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन की मुख्य भूमिका रही। अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी उनकी प्रतिभा के कायल हो गए हैं। सचिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि जेमिसन दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक बनने जा रहे हैं। जेमिसन शानदार गेंदबाज हैं और कीवी टीम के लिए अब तक उपयोगी ऑलराउंडर साबित हुए हैं। मैंने जब उन्हें पिछले साल न्यूजीलैंड में देखा था, तो उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से काफी प्रभावित किया था।
अन्य तेज गेंदबाजों से ऐसे अलग हैं जेमिसन
वे दूसरे
गेंदबाजों से थोड़े अलग हैं। उनकी रफ्तार अच्छी है। इसी वजह से गेंद पिच पर
जोर से गिरती है। जेमिसन सीम गेंदबाजी भी जानते हैं और पिछले कुछ समय से
उनके प्रदर्शन में भी निरंतरता नजर आ रही है। वे टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट,
नील वैगनर से अलग गेंदबाज हैं। जेमिसन सीम गेंदबाजी करते हैं, जबकि बाकी
खिलाड़ी गेंद को स्लिप की ओर स्विंग करने की कोशिश करते हैं। जेमिसन की
गेंदबाजी में विविधता है। वे हमेशा लय में नजर आते हैं।
कोहली को किया दोनों पारियों में आउट, आरसीबी में खेलते हैं साथ
आपको
बता दें कि जेमिसन ने अब तक तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 21 मैच खेले हैं। वे
आठ टेस्ट में पांच बार पांच और एक बार चार विकेट ले चुके हैं। उन्होंने
टेस्ट में 46 विकेट लिए हैं। टेस्ट में 42 से ज्यादा की औसत से 256 रन बना
चुके हैं। जेमिसन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में सात विकेट चटकाए थे। खास बात ये
है कि वे दोनों पारियों में दुनिया के बेस्ट बैट्समैन में शुमार कप्तान
विराट कोहली को आउट करने में सफल रहे। कोहली पहली पारी में इनस्विंग तो
दूसरी में बाहर जाती गेंद पर विकेट दे बैठे। दोनों खिलाड़ी आईपीएल में
आरसीबी टीम के सदस्य हैं।
ये भी पढ़े :
# मानसून की दस्तक के साथ ही लें चटपटे स्नैक्स आलू क्रिस्पी बॉल्स का मजा #Recipe
# घर की खुशहाली छीनने का काम करती हैं ये 8 चीजें, बना सकती हैं कंगाल