IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। इस सीजन में बिहार के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें मेगा नीलामी में 1।10 करोड़ रुपये में साइन किया था। संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच 23 मार्च को है, जब वो टूर्नामेंट के उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।
2024 में वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन
सूर्यवंशी का 2024 सीजन में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा। बड़ौदा के खिलाफ बिहार के लिए खेलते हुए, सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 42 गेंदों पर 71 रन बनाए और लिस्ट ए अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए।
उस के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, उन्होंने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों में शतक लगाकर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज युवा टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत को ACC U19 एशिया कप के फाइनल में पहुंचने में भी अहम भूमिका निभाई, जिसमें उन्होंने दो महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाए।
RR कोच ने कही यह बात
उस से पहले, राजस्थान रॉयल्स (RR) ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर बड़ी बात बोली है। आरआर के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी की प्रशंसा की और उनका मानना है कि कड़ी मेहनत से वह शीर्ष पर पहुंच जाएगा। हालांकि, उन्होंने खुलासा किया कि युवा खिलाड़ी के आईपीएल डेब्यू में समय लगेगा और यह टीम की रणनीति पर निर्भर करेगा।
राठौर ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मुझे यकीन नहीं है कि हम उसका उपयोग करेंगे या नहीं, यह रणनीति, सतह और विपक्ष पर निर्भर करेगा। हमने उसकी सेवाएँ इसलिए लीं क्योंकि वह एक बहुत ही खास खिलाड़ी है। उसके पास बहुत क्षमता है, वह भले ही युवा हो, लेकिन मैंने शायद ही कभी किसी ऐसे खिलाड़ी को देखा हो जो उसके जैसी शक्ति रखता हो। संकेत शानदार हैं और अगर वह कड़ी मेहनत करता है तो मुझे यकीन है कि वह एक बड़ा खिलाड़ी बनेगा।
IPL इतिहास के सबसे छोटे खिलाड़ी हैं वैभव सूर्यवंशी
बता दें कि 13 वर्षीय सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में अनुबंध पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है, उन्हें पिछले साल जेद्दा में हुई मेगा नीलामी में आरआर ने 1।10 करोड़ रुपये में साइन किया था।
आरआर के बैटिंग कोच हैं विक्रम राठौर
राठौर, एक अनुभवी क्रिकेट पेशेवर, सितंबर 2024 में आरआर के कोचिंग सेटअप में शामिल हुए, इसके तुरंत बाद फ्रैंचाइजी ने राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच के रूप में वापस स्वागत किया, एक सफल साझेदारी को फिर से शुरू किया जिसने भारत को उनके कार्यकाल के दौरान तीनों प्रारूपों में रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा दिया और देश को पिछले साल आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप का खिताब दिलाया।
𝘋𝘩𝘰𝘰𝘮 𝘋𝘩𝘢𝘥𝘢𝘬𝘢 in training with Vaibhav 💪🔥 pic.twitter.com/hvBVO5lN2F
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 17, 2025
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा