रोहित इस मुकाम तक पहुंचने वाले 8वें भारतीय, एंडरसन ने बल्लेबाजी में बनाया यह अनूठा रिकॉर्ड
By: Rajesh Mathur Sat, 04 Sept 2021 12:27:51
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचो की सीरीज का चौथा टेस्ट लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने खास उपलब्धि हासिल की। वे तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए। ऐसा करने वाले वे भारत के आठवें खिलाड़ी बने।
सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अजहरुद्दीन उनसे आगे हैं। सबसे तेज गति से 15 रन पूरे करने के मामले में कोहली नं.1 पोजिशन पर हैं। कोहली ने इसके लिए 333 पारियां ली थीं। सचिन (356) दूसरे, द्रविड़ (368) तीसरे, सहवाग (371) चौथे, रोहित (396) पांचवें, गांगुली (400) छठे, अजहरुद्दीन (434) सातवें और धोनी (452) आठवें स्थान पर हैं।
बर्न्स ने स्लिप में टपकाया रोहित का कैच
भारत-इंग्लैंड का
चौथा टेस्ट फिलहाल दिलचस्प मोड़ पर है। भारत के पहली पारी में 191 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 290 रन पर सिमटी। इंग्लैंड को 99 रन की बढ़त
मिली। जवाब में भारत ने दूसरे दिन शुक्रवार को खेल खत्म होने तक अपनी
दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और
लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। भारत अब भी 56 रन पीछे है और उसे बढ़त दिलाने का
दारोमदार काफी हद तक ओपनिंग जोड़ी पर है।
हालांकि रोहित भाग्यशाली
रहे कि वे नाबाद हैं। दरअसल भारत की दूसरी पारी शुरू हुई तो रोहित तेज
गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट होने से बाल-बाल बच गए। रोहित ने यहां
गेंद को सीधे बल्ले से खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर
स्लिप में खड़े रोरी बर्न्स की तरफ चली गई। बर्न्स ने कैच छोड़ रोहित को
जीवनदान दे दिया। बर्न्स की यह गलती इंग्लैंड को काफी भारी पड़ सकती है।
एंडरसन टेस्ट में 100वीं बार नाबाद लौटे, बनाया यह रिकॉर्ड भी
जेम्स
एंडरसन को दुनिया उनकी तूफानी और स्विंग गेंदबाजी के लिए जानती है, लेकिन
शुक्रवार को उन्होंने बल्लेबाजी में एक खास कारनामा किया। इंग्लैंड का
आखिरी विकेट क्रिस वोक्स के रूप में गिरा, जो 50 रन पर आउट हुए। एंडरसन एक
रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह एंडरसन ने नाबाद रहने के मामले में खास
'सेंचुरी' मार दी। एंडरसन के नाम टेस्ट में 100 बार नाबाद पैवेलियन लौटने
वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बनने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
इस
लिस्ट में उनके आस-पास कोई अन्य खिलाड़ी मौजूद नहीं है। वेस्टइंडीज के
पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श 61 बार अविजित रहने के साथ दूसरे स्थान पर
हैं। इस लिस्ट में अन्य क्रिकेटर्स में मुथैया मुरलीधरन, बॉब विलिस, क्रिस
मार्टिन, ग्लेन मैक्ग्रा और शिवनारायण चंद्रपॉल का नाम शामिल है। इसके
अलावा एंडरसन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे घर में सबसे ज्यादा टेस्ट
खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर (94) से आगे निकल गए। तीसरे नंबर पर
पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 92 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में खेले
हैं।
ये भी पढ़े :
# Tokyo Paralympic Games : निशानेबाजी में मनीष नरवाल ने स्वर्ण और सिंहराज अधाना ने रजत पदक जीता
# भीलवाड़ा : लगातार हो रही बाइक चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 15 बाइकों के साथ दो युवक गिरफ्तार
# डेल्टा वैरिएंट का कहर! अमेरिका में हर 55 सेकंड में 1 मौत और एक मिनट में 111 लोग हो रहे संक्रमित