शास्त्री को खल रही बाउंसर, यॉर्कर...की कमी, देखें Video, यह अंग्रेज तीसरे टेस्ट से बाहर, बाउचर ने मांगी माफी

By: RajeshM Mon, 23 Aug 2021 8:30:00

शास्त्री को खल रही बाउंसर, यॉर्कर...की कमी, देखें Video, यह अंग्रेज तीसरे टेस्ट से बाहर, बाउचर ने मांगी माफी

भारतीय टीम तीन महीने से भी ज्यादा समय से इंग्लैंड में है। टीम इंडिया के कोच की भूमिका पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री निभा रहे हैं। शास्त्री ने कुछ कुत्ते घर में पाले हुए हैं और उन्हें अब इनकी याद सताने लगी है। शास्त्री ने इनका क्रिकेट शब्दावली के हिसाब से ही नामकरण किया हुआ है। शास्त्री ने आज इनका खाना खाते हुए का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया। ये पांचों कुत्ते छोटे बर्तन में खाना खा रहे हैं। शास्त्री ने कैप्शन में लिखा मेरे प्यारे बाउंसर, बीमर, यॉर्कर, फ्लिपर व स्किपर भारत के पश्चिमी तट पर दुर्लभ धूपभरे दिन में लंच करते हुए। आपकी कमी खल रही है। जल्द ही मुलाकात होगी। आपको बता दें कि क्रिकेट में बाउंसर, बीमर और यॉर्कर का प्रयोग तेज गेंदबाज करते हैं। फ्लिपर स्पिनर की अंगुलियों से निकलती है। स्किपर का अर्थ कप्तान होता है।


चोटिल मार्क वुड नहीं होंगे अंतिम एकादश का हिस्सा

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट बुधवार (25 अगस्त) से लीड्स में खेला जाना है। सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहे इंग्लैंड को एक और झटका लगा है। इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्क वुड तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को इसकी घोषणा की। बोर्ड ने बताया कि वुड के दाएं कंधे में चोट है।

लीड्स में वे स्क्वाड के साथ रहेंगे और इंग्लैंड की मेडिकल टीम के साथ अपना रीहैब जारी रखेंगे। टेस्ट के अंत में उन्हें दोबारा असेस किया जाएगा। वुड ने लॉर्ड्स में पांच विकेट लिए थे। वे फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। भारतीय पारी के 74वें ओवर में बाउंड्री पर ऋषभ पंत का शॉट रोकने के प्रयास में उनके दाएं कंधे में चोट लग गई थी। माना जा रहा है कि वुड की जगह साकिब महमूद लेंगे।


बाउचर ने साथी अश्वेत क्रिकेटर्स को दिए थे उपनाम!

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर और मौजूदा मुख्य कोच मार्क बाउचर ने अपने खेलने के दिनों के दौरान अपमानजनक गीत गाने वाले समूह का हिस्सा होने और टीम के अश्वेत साथियों को उपनाम देने के लिए माफी मांगी है। एक रिपोर्ट के अनुसार पॉल एडम्स सहित टीम के कुछ साथियों द्वारा नस्लवाद का आरोप लगाए जाने के बाद बाउचर ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण (एसजेएन) समिति को 14 पन्ने का एफिडेविट दिया है।

एडम्स ने एसजेएन के समक्ष सुनवाई के दौरान दावा किया था कि बाउचर टीम के उन साथियों में शामिल थे जिन्होंने गाने में उन पर नस्लीय टिप्पणी की थी। बाउचर ने कहा कि मैंने एडम्स का कोई उपनाम नहीं रखा था। मैं किसी भी आपत्तिजनक आचरण, वास्तविक या कथित के लिए क्षमा चाहता हूं जिसके लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया गया है। हमें, टीम, कोचिंग स्टाफ, चयनकर्ताओं और सीएसए को अधिक संवेदनशील होना चाहिए था।

ये भी पढ़े :

# गोलगप्पे वाले की शर्मनाक हरकत हुई वीडियो में कैद, जग में पेशाब कर मिलाया पताशी के पानी में

# कंजूसी करते हुए महिला ने 6 महीने में कर डाली लाखों की बचत, कबाड़ का इस्तेमाल कर बनाया फर्नीचर

# Happy Birthday : वाणी हुईं 33 की, आयुष्मान ने ऐसे दी बधाई, एक्ट्रेस के बारे में जानें ये बातें भी

# कंगना ने पोस्टर शेयर करते हुए बताई ‘थलाइवी’ की Release Date, शाहरुख खान की मूवी में हुई इनकी एंट्री!

# पति ने पत्नी को दिया ऐसा गिफ्ट देख दुमदबाकर भागी महिला, वीडियो में देखें पूरा मामला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com