क्रिकेट पर फिर कोरोना का साया, BCCI ने रणजी ट्रॉफी समेत कई टूर्नामेंट किए कैंसिल

By: Priyanka Maheshwari Tue, 04 Jan 2022 11:17:48

क्रिकेट पर फिर कोरोना का साया, BCCI ने रणजी ट्रॉफी समेत कई टूर्नामेंट किए कैंसिल

क्रिकेट एक बार फिर कोरोना के चपेट में आता दिख रहा है। कोरोना वायरस की ताज़ा लहर के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रणजी ट्रॉफी को कुछ वक्त के लिए टालने का फैसला लिया है। रणजी ट्रॉफी के अलावा कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी, महिला टी-20 लीग को अभी टाल दिया गया है। रणजी ट्रॉफी, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी की शुरुआत जनवरी में ही होनी थी, जबकि महिला टी-20 लीग की शुरुआत फरवरी में होनी थी।

बोर्ड ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इन टूर्नामेंट को आयोजित करने का रिस्क नहीं ले सकता है। BCCI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बोर्ड किसी भी तरह से खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, मैच ऑफिशियल और अन्य लोगों को खतरे में नहीं डालना चाहता है। रणजी और सीके नायडू ट्रॉफी का आयोजन इसी महीने शुरू होना था। वहीं, महिला टी-20 लीग फरवरी में होनी थी। हाल ही के दिनों में रणजी ट्रॉफी टीम और कुछ अन्य घरेलू टूर्नामेंट से कई कोरोना के मामले सामने आए हैं। मुंबई, बंगाल और अन्य कुछ राज्यों के खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। यही वजह है कि बीसीसीआई के सामने इस तरह का फैसला लेने का संकट खड़ा हो गया था। पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण इन टूर्नामेंट को कैंसिल कर दिया गया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com