रणजी ट्रॉफी में कोरोना की एंट्री, बंगाल के 7 खिलाड़ी निकले संक्रमित
By: Priyanka Maheshwari Mon, 03 Jan 2022 12:08:43
13 जनवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी में कोरोना की एंट्री हो गई है। बंगाल रणजी टीम के 7 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब BCCI घरेलू टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आपात बैठक कर सकती है और ताजा स्थिति को देखते हुए रणजी ट्रॉफी का आयोजन आगे बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि मौजूदा महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बंगाल क्रिकेट संघ ने सुरक्षा उपाय के रूप में सभी बंगाल क्रिकेटरों के RT-PCR टेस्ट किए थे। इसमें 7 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं। रणजी ट्रॉफी शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम समय बाकी है। सभी टीमों की स्क्वॉड और कप्तानों की घोषणा हो चुकी है। 6 जनवरी को बंगाल और मुंबई के बीच एक अभ्यास मैच भी खेला जाना है, लेकिन अब इस पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।