जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन पहली ही गेंद पर एलेक्स कैरी को किया आउट, की जहीर और ईशांत शर्मा की बराबरी

By: Rajesh Bhagtani Sat, 23 Nov 2024 2:20:41

जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन पहली ही गेंद पर एलेक्स कैरी को किया आउट, की जहीर और ईशांत शर्मा की बराबरी

जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में 11 बार पांच विकेट लेने का कारनामा पूरा किया। बुमराह ने अब टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज़्यादा बार पांच विकेट लेने (11) के मामले में इशांत शर्मा और ज़हीर खान की बराबरी कर ली है।

दूसरे दिन हर्षित राणा को भारत के लिए पारी की शुरुआत करने का मौका देने के बाद बुमराह ने बिना समय गंवाए खुद को आक्रमण पर लगा दिया। बुमराह ने विकेट के पीछे आकर कैरी की तरफ शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद फेंकी, गेंद टप्पा खाने के बाद दूर चली गई और कैरी की विलो के बाहरी किनारे को छू गई, जब उन्होंने गेंद को आगे बढ़ाने की कोशिश की। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कोई गलती नहीं की और सुरक्षित तरीके से मौका पकड़ लिया।

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक पांच विकेट


रविचंद्रन अश्विन 105 मैच 37

अनिल कुंबले 132 मैच 35

हरभजन सिंह 103 मैच 25

कपिल देव 131 मैच 23

बीएस चन्द्रशेखर 58 मैच 16

रवीन्द्र जड़ेजा 77 मैच 15

बिशन सिंह बेदी 67 मैच 14

सुभाषचन्द्र पंढरीनाथ गुप्ते 36 मैच 12

जसप्रित बुमराह 41 मैच 11

जहीर खान 92 मैच 11

ईशांत शर्मा 105 मैच 11

उल्लेखनीय रूप से, रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक पांच विकेट (37) लिए हैं। तेज गेंदबाजों में, भारत के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर कपिल देव 23 बार पांच विकेट लेकर सबसे आगे हैं। इस बीच, जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में यह दूसरा पांच विकेट हॉल है। ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला टेस्ट पांच विकेट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 2018-2019 दौरे के बॉक्सिंग डे टेस्ट में आया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com