IPL 2025 में एमएस धोनी की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस स्टेडियम में उमड़ पड़ते हैं। जब वह बल्लेबाजी करने उतरते हैं, तो स्टेडियम में जबरदस्त जोश देखने को मिलता है। लेकिन पिछले कुछ सीजन से धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वह आमतौर पर काफी नीचे बल्लेबाजी करने आते हैं और अंत के ओवरों में ही क्रीज पर नजर आते हैं। RCB के खिलाफ मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिससे फैंस काफी निराश दिखे। इस मैच में धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, जबकि टीम को तेज रन बनाने की जरूरत थी। यहां तक कि आर अश्विन को भी उनसे पहले भेजा गया। इस फैसले से फैंस सोशल मीडिया पर भड़क उठे और कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
वीरेंद्र सहवाग ने साधा तंज
क्रिकबज के एक शो में वीरेंद्र सहवाग से जब धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा, "धोनी जल्दी आ गए ना… जब वो आए तो 16 ओवर हो गए थे। आमतौर पर वह 19वें या 20वें ओवर में आते हैं। इस बार वह जल्दी आ गए। या तो वह जल्दी आ गए या फिर उनके बल्लेबाजों ने जल्दी विकेट गंवा दिए।" उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Nah this is so embarrassing😭😭 pic.twitter.com/0uShSG5N6S
— Suprvirat (@ishantraj51) March 28, 2025
इरफान पठान भी दिखे नाखुश
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठाए। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'मैं कभी धोनी के नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के फैसले के समर्थन में नहीं रहूंगा। यह टीम के लिए सही नहीं है।'
गौरतलब है कि इस मैच में धोनी ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 187.50 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। ऐसे में अगर धोनी ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने आते, तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
I will never be in favour of Dhoni batting at number 9. Not ideal for team.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 28, 2025