IND Vs BAN: दो दिन में ही ढेर हुए बांग्लादेशी शेर, 2-0 से जीत दर्ज कर भारत ने लगातार 18वीं घरेलू टेस्ट सीरीज जीती

By: Rajesh Bhagtani Tue, 01 Oct 2024 2:45:10

IND Vs BAN: दो दिन में ही ढेर हुए बांग्लादेशी शेर, 2-0 से जीत दर्ज कर भारत ने लगातार 18वीं घरेलू टेस्ट सीरीज जीती

कानपुर में टीम इंडिया ने वो करिश्मा कर दिखाया जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बहुत ही कम देखने को मिलता है। टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच जीतने के साथ ही बांग्लादेश का 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। इस तरह भारत ने घर में नया इतिहास बना दिया। पहले टेस्ट में भारत ने 280 रनों से जीत दर्ज की थी और अब दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से शिकस्त देकर घरेलू सरजमीं पर बड़ा कारनामा कर दिया।

टीम इंडिया की घर में ये लगातार 18वीं सीरीज जीत है। भारतीय टीम के नाम पहले से ही घर में लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का रिकॉर्ड है। इस मामलें में दूसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया है जिसने अपने अपने घर में लगातार 10 सीरीज जीतने का बड़ा कारनामा किया था।बता दें, भारत पिछले 12 साल से घर में टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। टीम इंडिया आखिरी बार घर पर 2012 में टेस्ट सीरीज हारी थी। तब इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 2-1 से मात दी थी। इस सीरीज के बाद से टीम इंडिया अपने घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। पिछले 12 साल में भारत ने घर में लगातार 18 बार टेस्ट सीरीज में विरोधी टीम को धूल चटाई है।

भारत बनाम बांग्लादेश दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर को शुरू हुआ और तीसरे दिन तक महज 35 ओवर का खेल हो पाया था। पहले दिन 35 ओवर का खेल हुआ था, जबकि दूसरे और तीसरे दिन तो एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकती थी। चौथे दिन जब खेल शुरू हुआ, तो ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रॉ होगा। कप्तान रोहित शर्मा और इंडियन थिंक टैंक ने हालांकि कुछ और ही सोच रखा था। कानपुर टेस्ट जिस अंदाज में टीम इंडिया ने जीता है, उसे सालों तक याद रखा जाएगा। जिस अटैकिंग अप्रोच के साथ टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच को जीता है, उसे मिसाल के तौर पर बाकी टीमों के सामने रखा जाएगा। चेन्नई में पहला टेस्ट 280 रनों से जीतने के बाद टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच सात विकेट से अपने नाम कर सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। 95 रनों का लक्ष्य भारत ने 18 ओवर पूरे होने से पहले ही हासिल कर लिया। ऋषभ पंत के चौके से भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

खास बात इस जीत की यह रही कि किसी ने भी निराश किया और पूरे मैच में किसी ना किसी तरह योगदान दिया। चौथे और पांचवें दिन टीम इंडिया की बॉलिंग, फील्डिंग और बैटिंग ने जो कमाल किया उसे सदियों तक याद रखा जाएगा।

रोहित भले ही काफी कूल कप्तान हैं, लेकिन जब मैच की रणनीति की बारी आती है, तो उनका अप्रोच काफी अग्रेसिव हो जाता है और यह हम पहले भी देख चुके हैं। केएल राहुल ने मैच के पांचवें दिन के खेल से पहले बताया था कि चौथे दिन जब टीम इंडिया को बैटिंग के लिए उतरना था रोहित ने क्लियर मैसेज दिया था, आउट हो जाएं तो हो जाएं, लेकिन बचे हुए समय में जो कर सकते हैं वो करना है। भारतीय टीम के हर एक बैटर ने इस बात की गांठ बांध ली थी। भारत ने 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रनों पर पारी घोषित कर दी। 10 बैटर्स जो मैदान पर उतरे थे, उनमें से महज तीन ऐसे थे, जिनका स्ट्राइक रेट 100 या इससे ऊपर था। खुद कप्तान रोहित दो छक्के के साथ अपनी पारी का आगाज कर बाकियों के लिए एक उदाहरण रख दिया था। भारत ने पहली पारी में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी इसी मैच में बनाया।

बांग्लादेश की ओर से पहली पारी में मुशफिकुर रहीम और मोमिनुल हक टिककर बैटिंग कर रहे थे। चौथे दिन जब टीम इंडिया बॉलिंग के लिए उतरी तो कप्तान रोहित ने अटैकिंग फील्ड भी लगाई और गेंदबाजों का रोटेशन भी बेहतरीन तरीके से किया। बांग्लादेश की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने तीन, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन, आकाश दीप ने दो-दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया। गेंदबाजों ने एक यूनिट के तौर पर दमदार प्रदर्शन किया और कप्तान ने भी समय-समय बॉलिंग में बदलाव बढ़िया ढंग से किया।

बांग्लादेश की दूसरी पारी के साथ ही भारत को जीत की महक आना शुरू हो गई थी। 36 रनों तक जाकिर हसन, हसन महमूद और मोमिनुल हक को आर अश्विन ने पवेलियन भेज दिया था। शादमान इस्लाम और कप्तान नजमुल शंटो ने भले कुछ देर बांग्लादेश की पारी को संभाला, लेकिन जैसे ही रविंद्र जडेजा ने शंटो का डिफेंस तोड़ उनको क्लीन बोल्ड किया, टीम इंडिया ने फिर बांग्लादेश को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। बांग्लादेश दूसरी पारी में 146 रनों पर ऑलआउट हो गया। शादमान ने 50 रनों की पारी खेली, जबकि शंटो ने 19 और मुशफिकुर रहीम ने 37 रनों का योगदान दिया। दूसरी पारी में बुमराह, अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए और एक विकेट आकाश दीप के खाते में गया।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम सिर्फ 146 रन ही बना सकी जिससे टीम इंडिया को जीत के लिए 95 रनों का टारगेट मिला। आखिरी दिन दूसरे सेशन में भारतीय पारी का धमाकेदार आगाज हुआ लेकिन रोहित शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए। गिल भी 6 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला और इस तरह भारत मैच के साथ-साथ सीरीज पर भी कब्जा करने में कामयाब रहा।

यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 51 गेंदों पर 72 रन ठोके, वहीं दूसरी पारी में भी उनका बैट तेजी से चला। दूसरी पारी में यशस्वी ने 43 गेंदों पर पचासा ठोका। जायसवाल दूसरी पारी में 45 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक वह टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचा चुके थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com