भारत और पाकिस्तान के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने हैं। ये मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए। मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पिच की कंडीशन को देखते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
पाकिस्तानी टीम में एक बदलाव किया गया है, वहीं टीम इंडिया की जो प्लेइंग इलेवन पिछले मैच में उतरी थी, वही खेल रही है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हैं, इसलिए इमाम उल हक को मौका दिया गया है। इस बीच जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहला ओवर लेकर आए तो उन्होंने ऐसी गेंदबाजी की कि चैंपियंस ट्रॉफी का कीर्तिमान टूटते टूटते बच गया।
टीम इंडिया जब गेंदबाजी के लिए आई तो पहला ओवर दिया गया मोहम्मद शमी को। उम्मीद की जा रही थी कि पहले ही ओवर में शमी पाकिस्तान को झटका देंगे, लेकिन हुआ इसके उलट। मोहम्मद शमी ने कई सारी वाइड बॉल डालीं, वो तो कहे रिकॉर्ड टूटने से बच गया, नहीं तो ये भी हो जाता तो कोई बड़ी बात नहीं थी। वैसे तो ओवर में 6 बॉल डालनी होती हैं, लेकिन शमी ने ओवर में 11 बॉल डाली, ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि शमी ने 5 वाइड बॉल ओवर में डाली दीं। शमी से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में केवल दो ही ऐसे गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के पहले ही ओवर में इतने एक्स्ट्रा रन दिए हों।
तिनाशे पनयांगरा के नाम है चैंपियंस ट्रॉफी का रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे के गेंदबाज तिनाशे पनयांगरा ले साल 2004 के चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहला ओवर फेंका और उसमें 7 वाइड बॉल डाली दीं। इसी साल यानी 2004 में ही इंग्लैंड के डेरेन गॉफ ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 7 वाइड बॉल डाल दी थीं। श्रीलंका के चामिंडा वास ने साल 2006 के चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मोहाली में पहले ही ओवर में 6 वाइड बॉल डाल दी थीं। इसके बाद अब मोहम्मद शमी का नंबर आ गया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में पहले ही ओवर में 5 वाइड बॉल डालीं। अगर शमी एक दो और वाइड बॉल डाल दी होती तो वे पहले नंबर पर भी पहुंच सकते थे।