IND vs BAN 2nd T20I से पहले ICC की ताजा रैंकिंग में हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को मिली बड़ी बढ़त
By: Rajesh Bhagtani Wed, 09 Oct 2024 7:17:33
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक बार फिर आईसीसी टी20 रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में पहले स्थान पर पहुंचने की कोशिश में हैं। उन्होंने एक विकेट लेने और 16 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाने के बाद ताजा अपडेट में चार पायदान की छलांग लगाई है और अब 216 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वह ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद लियाम लिविंगस्टोन से केवल 37 अंक पीछे हैं।
हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ दो और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलेंगे और अगले अपडेट में अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका है। इस बीच, भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में आठ पायदान चढ़कर शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं। वह 642 रेटिंग अंकों के साथ संयुक्त आठवें स्थान पर हैं और बांग्लादेश के खिलाफ शेष दो टी20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे।
बता दें कि अर्शदीप को ग्वालियर में खेले गए पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के लिए पुरस्कृत किया गया है, जहां उन्होंने सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लिए थे। जहां तक बल्लेबाजी की बात है, तो यशस्वी जायसवाल को टी20 सीरीज के लिए आराम दिए जाने के बाद नुकसान उठाना पड़ा है। वह 749 रेटिंग अंकों के साथ एक स्थान गिरकर पांचवें स्थान पर आ गए हैं और बाबर आजम बिना खेले ही 755 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव सबसे छोटे प्रारूप में शीर्ष 10 बल्लेबाजी रैंकिंग में अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं। ट्रैविस हेड 881 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि भारत के टी20 कप्तान सूर्या और फिल साल्ट दूसरे स्थान पर हैं।
बल्लेबाजों के लिए आईसीसी टी20आई रैंकिंग
ट्रैविस हेड 881 अंक, रैंक 1,
सूर्यकुमार यादव 807 अंक, रैंक 2
फिल साल्ट 800 अंक, रैंक 3
गेंदबाजों के लिए ICC T20I रैंकिंग
आदिल राशिद 721 अंक, रैंक 1
अकील होसेन 695 अंक, रैंक 2
राशिद खान 668 अंक, रैंक 3
आईसीसी टी20आई रैंकिंग ऑलराउंडर के लिए
लियाम लिविंगस्टोन 253 अंक, रैंक 1
दीपेंद्र सिंह ऐरी 235 अंक, रैंक 2
हार्दिक पांड्या 216 अंक, रैंक 3